Punjab Weather Update: पंजाब में गर्मी इन दिनों अपना कहर बरपा रही है. अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान तेजी से बढ़ा है. वहीं बठिंडा का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बीते दिन बठिंडा में अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे अधिक तापमान रहा. राज्य के 12 शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा. हालांकि, मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है. विभाग के अनुसार, 19 मई से 21 मई तक पंजाब के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले तीन दिनों तक 40–50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.

Also Read This: बॉर्डर से जुड़े इलाकों में बस सेवा शुरू, लेकिन यात्री अब भी गायब…

19 मई को इन जिलों में होगी बारिश (Punjab Weather Update)

पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब और पटियाला जिलों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. साथ ही इन इलाकों में तेज हवाएं चलने और बिजली गिरने का भी अनुमान है.

20 मई को बारिश और आंधी की चेतावनी (Punjab Weather Update)

20 मई को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. इन जिलों में आंधी, बिजली और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

21 मई को बठिंडा समेत कई जिलों में मौसम मेहरबान (Punjab Weather Update)

21 मई को फिरोजपुर, मोगा, फरीदकोट, बठिंडा, मुक्तसर, फाजिल्का, बरनाला, संगरूर और मानसा जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही तेज हवाएं और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है.

Also Read This: जालंधर के दर्जनों इलाकों में आज बिजली कटौती, कई घंटे ठप रहेगी सप्लाई…