इमरान खान, खंडवा। बाल संप्रेक्षण गृह से पांच अपचारी बालकों के फरार होने का सनसनीखेज मामला आया है। पांचों अपचारी बालक कमरे की दीवार में सेंधमारी भाग गए। सभी बाल अपचारी खरगोन जिले के रहने वाले और करीब एक साल से यहां थे। घटना की जानकारी मिलते ही CSP अभिनव बारंगे कोतवाली थाना पुलिस के साथ बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
दरअसल घटना रविवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि, यह सभी अलग-अलग अपराधों में लिप्त थे। घटना शनिवार रविवार की दरमियानी रात की हो सकती है, जिसकी जानकारी संप्रेषण गृह के कर्मचारियों को रविवार सुबह को लगी। बालकों के फरार होने के बाद कोतवाली थाना पुलिस को जानकारी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना पुलिस और खंडवा सीएसपी अभिनव बारंगे घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि यह पांचों बाल अपचारी साल भर से यहां रह रहे थे, जिन्होंने एक दीवार में सेंध लगाकर वहां से फरार हो गए। ये सभी चोरी के मामले में लिप्त बताये जा रहे है। फिलहाल पुलिस सभी की तलाश कर रही है। इसके पहले भी प्रदेश के कई संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालकों के भागने की घटनाएं हो चुकी है।
भालू ने मचाया गांव में आतंकः वन विभाग ने किया रोमांचक रेस्क्यू, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें