अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल में एक सरकारी कॉलेज में रील बाजी का मामला सामने आया है। भैंसदेही तहसील के शासकीय महाविद्यालय के स्टूडेंट्स इन दिनों जमकर रील बनाने में जुटे हैं। कोई रोमांटिक रील्स बना रहा है तो कोई प्रेमिका से जुदाई से सम्बंधित वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर रहा है। इसे बनाने के लिए छात्र कॉलेज के पूरा कैम्पस इस्तेमाल कर रहे हैं। हैरान करने वाली बात तो यह है कि इसकी जानकारी प्रबंधन को भी नहीं है।
छात्रों के पालक भी इस ट्रेंड से काफी चिंतित हैं। पालकों के मुताबिक कॉलेज प्रबंधन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। उनकी अनदेखी से ही ये ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। शिक्षा के मन्दिर में इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाना ही चाहिए।
इधर कॉलेज कैंपस की दर्जनों रील्स सोशल मीडिया पर हैं। लेकिन कॉलेज प्रबंधन इससे बेखबर है। कॉलेज के प्रिंसिपल जितेंद्र कुमार का कहना है कि उन्हें अब तक ये नहीं मालूम था कि कॉलेज में छात्र रील्स बना रहे हैं। अब इस मामले में जांच की जाएगी।
बता दें कि आज इंटरनेट के इस युग में हर किसी के हाथ में फोन और हर फोन में सोशल मीडिया है। इस तकनीक ने कई लोगों का जीवन तो संवारा है लेकिन इसकी चकाचौंध और फेमस होने की चाह ने कई लोगों को बर्बाद कर दिया।
रील्स की आड़ में छात्राओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होना उनकी सुरक्षा और निजता के लिए भी खतरा हो सकता है। जरूरत है कि स्टूडेंट खुद भी इस मामले में संयम बरतें और कॉलेज प्रबंधन नियमों को सख्ती से लागू करे। शिक्षण संस्थानों में इस तरह की गतिविधियों को रोकने की शुरुआत करना बेहद ज़रूरी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें