Rajasthan News: जोधपुर रेंज की साइक्लोनर टीम और एसओजी ने ‘ऑपरेशन हेरा-फेरी’ के तहत एक बड़े फर्जी डिग्री रैकेट का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी बाबूलाल को असम के कामाख्या से गिरफ्तार किया है। 25 हजार रुपये के इनामी बाबूलाल, जोधपुर के बिलाड़ा का निवासी और लूणी के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक, इस रैकेट का मास्टरमाइंड था।

जोधपुर रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि बाबूलाल ने कई संदिग्ध विश्वविद्यालयों से युवाओं को बैकडेटेड फर्जी डिग्रियां दिलवाकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया। यह रैकेट शारीरिक शिक्षा अध्यापक और स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़े में शामिल था। बाबूलाल ने पूछताछ में कई छात्रों को फर्जी डिग्रियां दिलवाने की बात कबूली।
इस मामले में एसओजी अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिसमें कई विश्वविद्यालयों के कुलपति और रजिस्ट्रार भी शामिल हैं। बाबूलाल अजमेर के सिविल लाइन्स थाने में दर्ज दो मामलों में भी वांछित था, जहां उसने कमला कुमारी और ब्रह्मा कुमारी जैसे अभ्यर्थियों के लिए फर्जी डिग्रियां उपलब्ध कराई थीं। पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- Raipur Breaking News : साइंस कॉलेज मैदान में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची पुलिस
- Bilaspur News : पानी टंकी जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, एग्रीस्टैक पंजीयन ने पकड़ी रफ्तार, तीन सूत्रीय मांगों पर कर्मचारी संघ का 16 को धरना, पांच दिवसीय गरबा महोत्सव 25 से, अवैध वसूली पर एसडीओपी ने सौंपी जांच रिपोर्ट
- लव जिहाद के 2 आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाईः TIT कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ किया था सामूहिक दुष्कर्म
- हर्षिता दवे बनीं डिप्टी कलेक्टर: इंदौर की बेटी ने रचा नया इतिहास, लड़कियों में और अनारक्षित श्रेणी में किया टॉप
- Rajasthan News: हनुमान बेनीवाल ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, बोले- नियमों की अनदेखी हो रही है, राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप