कौशांबी. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार बाइक खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी. हादसे में बाप-बेटे समेत 3 लोगों की मौके पर जान चली गई. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- साहब… कितना कमीशन मिला है! सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुला खेल, ग्रामीणों ने खोली गड़बड़ी की पोल, क्या यही है जीरो टॉलरेंस की नीति?

बता दें कि घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार बॉर्डर स्थित नेशनल हाइवे-2 पर घटी है. जहां बाप-बेटे और अन्य एक बाइक पर सवार होकर प्रयागराज से अपने गांव कानपुर देहात जा रहे थे. इसी दौरान कनवार मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से पीछे से जा भिड़ी.

इसे भी पढ़ें- गए थे जिंदा, लौटे मुर्दाः घर से नहाने जाने की बात बोलकर निकले 3 बच्चे, फिर कुछ घंटे बाद तीनों की पहुंची लाश

वहीं घटना के बाद सैनी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतकों की पहचान मोहब्बत सिंह (45), बेटा लवकुश सिंह (19) और दामाद के भाई पिंटू सिंह के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.