मनोज यादव, कोरबा। जिले के दादर खुर्द से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां रविवार की शाम गांव में रहने वाले मोहन साहू मुड़पार बाजार से सब्जी खरीदकर अपने घर लौटा था। इस दौरान वह अपनी पत्नी को सब्जी का झोला देकर किसी काम में भीड़ गया, इधर जब पत्नी ने झोला खोलकर देखा तो उसके होश उड़ गए और वह झोला वहीं छोड़ चीखते हुए घर से बाहर भाग गई।

जानकारी के अनुसार, जब मोहन की पत्नी थैले से सब्जी निकाल रही थी, तभी उसकी नजर थैले में कुंडली मारकर बैठे एक काले ज़हरीले करैत सांप पर पड़ी। वो सब्जी समझकर सांप को हाथ लगाने ही वाली थी, लेकिन अचानक सांप दिखने पर वह चीखते हुए घर से बाहर भाग गई। घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई और परिवार के सदस्य बुरी तरह घबरा गए।
देखें VIDEO
गौरतलब है कि इस दौरान मोहन साहू ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू टीम (RCRAS) को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू टीम के सदस्य गप्पू केवट और उमेश यादव मौके पर पहुंचे और सावधानीपूर्वक सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H