Rajasthan Weather Update: राजस्थान के कई हिस्सों में भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को जल्द राहत मिलने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के क्षेत्रों में लू और तेज गर्म हवाओं के चलते लोगों को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही।

बीते 24 घंटे में मौसम का हाल
रविवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि पश्चिमी राजस्थान में लू का प्रभाव ज्यादा रहा। सबसे अधिक बारिश झालावाड़ के झालरापाटन में 27 मिमी दर्ज की गई। अधिकतम तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर में पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। वहीं, सबसे कम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर और चूरू में दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान (रविवार)
- श्रीगंगानगर: 46.2°C
- चूरू: 45.8°C
- बीकानेर: 44.4°C
- जयपुर, कोटा: 44.0°C
- अलवर, जैसलमेर: 43.8°C
- चित्तौड़गढ़: 43.4°C
- बाड़मेर: 43.0°C
- जोधपुर: 41.6°C
- सीकर: 41.0°C
- अजमेर: 42.1°C
- माउंट आबू: 30.0°C
पूर्वी राजस्थान के लिए राहत की खबर
सोमवार के मौसम अपडेट के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में आंधी और बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में हवाओं की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है, जिससे तापमान में कुछ गिरावट आने की उम्मीद है।
पश्चिमी राजस्थान में लू और धूल भरी आंधी का खतरा
बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में अगले 4-5 दिनों तक लू चलने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा जोधपुर के सीमावर्ती इलाकों में तेज सतही हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे) चल सकती हैं। 20 और 21 मई को बीकानेर क्षेत्र में धूल भरी आंधी चलने की आशंका है।
19-25 मई के बीच इन जिलों में बारिश की संभावना
उदयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में आंधी, हल्की बारिश और तूफानी हवाएं चल सकती हैं, जिनकी गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- 30 July Horoscope : मेष से लेकर मीन तक ऐसा है आज राशियों का हाल, जानिए क्या शुभ और क्या है अशुभ …
- ‘तुम न मेरे सामने ही’…14 साल की बेटी के सामने बाप ने रखी गंदी डिमांड, हैरान कर देगी ‘कलयुगी बाप’ की करतूत
- दो पत्नियों से परेशान हुआ भिखारी: कलेक्टर से लगाई गुहार, कहा- मेरे भीख मांगने के बिजनेस पर पड़ रहा असर, कमाई जान रह जाएंगे दंग
- युवा कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल: मितेंद्र दर्शन सिंह बने राष्ट्रीय महासचिव, MP में जल्द होगा नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
- ‘समाज को भड़काने का काम करती है कांग्रेस’, OBC आरक्षण पर बोले CM डॉ. मोहन- जाति जनगणना न कराना उनका सबसे बड़ा पाप