विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश आबादी के लिहाज से देश का सबसे बड़ा प्रदेश है. लिहाजा चुनौतियां भी उसी हिसाब से ही यहां पर पाई जाती है. जिसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ और मिनी सचिवालय गोरखपुर से जनता दर्शन कार्यक्रम कर संवाद स्थापित करने की कोशिश करते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि राजधानी लखनऊ में 365 दिन में 66 हजार से ज्यादा लोगों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सहायता की है.

मुख्यमंत्री कार्यालय से बेटी की शादी, व्यक्तिगत सहायता, इलाज के लिए मदद के लिए एक टीम बनाई गई है. जो समय-समय पर जनता की खासतौर पर जरूरतमंदों की सहायता के लिए कार्ययोजना को अमलीजामा पहनाते हैं. यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हर मरीज, परिजन, जरूरतमंदों सहायता की है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में 66 हजार 874 मरीजों के इलाज में आर्थिक सहयोग देते हुए राज्य सरकार ने 13.44 अरब रुपये मुहैया करवाए हैं.
इसे भी पढ़ें : DNA पर दंगल! परिवारवादी समाजवाद’ अब पूरी तरह से ‘लठैतवाद’ में बदल चुका है- केशव प्रसाद मौर्य
कैंसर रोग से पीड़ित 7570 मरीजों को 1.66 अरब की मदद राशि उपलब्ध करवाई गई है.
किडनी के 1729 मरीजों को 33.12 करोड़ की सहायता दी गई है.
अग्निकांड से हुई क्षति मृतक आश्रितों को भी वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री राहतकोष से उपलब्ध करवाई गई है.
पुत्री के विवाह, शिक्षा आदि के लिए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन ने सहायता की है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें