पंजाब को नशा मुक्त बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में अब पंजाब में आप पार्टी के सभी मंत्री और विधायकों ने भी नशा के खिलाफ मुहिम छेड़ी है। गांव और शहरों को नशा मुक्त बनाने के लिए कई प्रयास करने के साथ साथ जागरूक भी किया जा रहा है।
रविवार को ‘आप’ मंत्रियों और विधायकों ने पंजाब के सभी 117 विधानसभा क्षेत्रों में ‘नशा मुक्ति यात्रा’ निकालकर लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। आम आदमी पार्टी के सभी कैबिनेट मंत्रियों और विधायकों ने अपने-अपने हलकों में हलका इंचार्जों के साथ नशे के खिलाफ सामूहिक यात्रा निकाली। यात्रा में पार्टी के स्थानीय नेता कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए।
लोगों को दिला रहे शपथ
अच्छी बात यह है कि इस यात्रा में शामिल सभी लोग जनता को जागरूक करने के लिए अलग अलग उपाय कर रहे हैं।
यात्रा के बीच विधायकों व मंत्रियों की गांवों में सार्वजनिक सभाएं भी हो रही है जिसमें वे गांवों के सरपंचों की मौजूदगी में लोगों को नशा न करने और नशे के खिलाफ खड़े होने की शपथ दिलवा रहे हैं ताकि लोग व्यक्तिगत रूप से इस अभियान से जुड़ सके और नशे को जड़ से खत्म करने में अपना सहयोग दे सकें।

नशा तस्करों का करें विरोध
यात्रा के दौरान विधायक और मंत्री गांवों के लोगों से नशा तस्करों का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि कभी भी कही भी तस्करी से जुड़ी जानकारी मिलने पर उसकी सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए। नशा तस्करी और उसे किसी भी तरह की सहायता, खासकर उसके खिलाफ हुए मुकदमे में जमानत नहीं कराने की अपील कर रहे हैं।
- Rajasthan News: नेपाल से मंगाई पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 200 से ज्यादा भ्रूणों का लिंग बताया… 8वीं बार गिरफ्तार हुआ डॉक्टर अवधेश पांडेय
- दिल्ली में धमाके के बाद एमपी में हाई अलर्ट: महाकाल मंदिर समेत सेंसिटिव जगहों पर निगरानी के निर्देश, CM समेत मंत्रियों की बढ़ेगी सुरक्षा, भोपाल से पकड़े गए आतंकी से मिला था ये इनपुट
- बिलासपुर ट्रेन हादसे से जुड़ी एक और मौत! परिजनों ने ट्रेन हादसे में युवक के घायल होने का किया दावा, जांच में जुटी पुलिस
- Rajasthan News: क्या राजस्थान में टैक्स फ्री होगी फिल्म 120 बहादुर? MLA भाटी ने CM भजनलाल को लिखा पत्र
- अमित बघेल को रायपुर पुलिस ने किया भगोड़ा घोषित, पांच हजार का रखा इनाम

