Mohammed Shami met CM Yogi, लखनऊ. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात राजधानी लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई. सीएम ने इस मुलाकात की तस्वीरें भी साझा की हैं. उन्होंने लिखा कि ‘भारतीय क्रिकेट टीम के प्रख्यात गेंदबाज मोहम्मद शमी जी से आज लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई.’ मुलाकात के दौरान शमी ने सीएम को गुलदस्ता भेंट किया. वहीं मुख्यमंत्री ने शमी को वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का एक तोहफा दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘जैसे हर मुसलमान के घर में कुरान…’, मनुस्मृति को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- पशुता से उठाकर बनाया मानव 

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वे भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी20 में 27 विकेट चटकाए हैं. शमी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के भी हिस्सा थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी.