लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहा डीएनए पॉलिटिक्स थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। दोनों ओर से वार-पलटवार का दौर जारी है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है। योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी से आदर्श आचरण की उम्मीद करना बेकार है। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को अपने सोशल मीडिया हैंडल की गहन समीक्षा करने की सलाह दी है।
सपा अपने सोशल मीडिया हैंडल की समीक्षा करे
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि यद्यपि समाजवादी पार्टी से किसी आदर्श आचरण की अपेक्षा करना व्यर्थ है, किंतु सभ्य समाज उनके अशोभनीय एवं अभद्र वक्तव्यों को सहन नहीं कर सकता। समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को चाहिए कि वे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स की भली भांति समीक्षा करें तथा यह सुनिश्चित करें कि वहां प्रयुक्त भाषा मर्यादित, संयमित और गरिमापूर्ण हो।
READ MORE : ‘सपा का जन्म मुस्लिम तुष्टिकरण के DNA के साथ हुआ’: डिप्टी सीएम ने फिर साधा निशाना, अखिलेश ने शायराना अंदाज में दिया ये जवाब
डिप्टी सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी
बता दें कि समाजवादी पार्टी के ‘X’ हैंडल से कथित तौर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद से प्रदेश की सियासत गरमा गई। भाजपा ने तो सपा के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों ही पार्टी के नेताओं के बीच जंग छिड़ गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें