Bihar News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आज सोमवार (19 मई ) को पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि, “आज हमारे विभाग का एक कार्यक्रम था, जिसमें 20 से अधिक देशों के 70 से अधिक खरीदार हमारे राज्य के लघु मध्यम उद्यमों के साथ हाथ मिलाने और अपने निर्यात को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बिहार आए हैं.

चिराग ने कहा कि, मैंने इसकी विधिवत जानकारी मुख्यमंत्री को दी है और मुझे खुशी है कि मुख्यमंत्री ने इसे लेकर जो उत्साह दिखाया और जो मार्गदर्शन मिला, उसके कारण मैं और मेरा विभाग बिहार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.

बिहार में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं- चिराग

गौरतलब है कि हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चिराग वर्तमान मोदी 3.0 कैबिनेट में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री है. आज सुबह उन्होंने सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. चिराग आज सोमवार को दरभंगा भी पहुंचे थे. जहां, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि, बिहार में मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे NDA गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं. फिल्हाल बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है.

चिराग पासवान ने कहा कि, उपचुनाव के बाद बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत NDA की सरकार बनने जा रही है. बिहार चुनाव परिणामों के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सोच का नेतृत्व बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार करेगी.

ये भी पढ़ें-