जमुई. बिहार के जमुई जिले में प्रधानमंत्री जन औषधि योजना लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। कैंसर, हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी गंभीर बीमारियों की दवाएं अब यहां कम कीमत पर मिल रही हैं। इतना ही नहीं, महिलाओं को सेनेटरी पैड भी प्राइवेट स्टोर की तुलना में काफी सस्ते में उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना से न सिर्फ महंगी दवाओं से लोगों को राहत मिली है, बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा हुए हैं।

जमुई सदर अस्पताल परिसर में स्थित यह जन औषधि केंद्र हर दिन सैकड़ों मरीजों को राहत पहुंचा रहा है। दवाओं की गुणवत्ता वही है, जो ब्रांडेड कंपनियों की होती है, लेकिन दाम में काफी फर्क है। खास बात यह है कि यहां महिलाओं के लिए जरूरी उत्पाद, जैसे सेनेटरी नैपकिन भी सस्ते दामों में उपलब्ध हैं।

जन औषधि केंद्र के संचालक प्रदीप कुमार यादव ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया कि यह केंद्र 2019 में शुरू हुआ था और अब तक लाखों लोगों को इससे लाभ मिल चुका है। हमारे यहां सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं, जिनमें हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर और शुगर की दवाइयां मिलती हैं। जमुई जिले में यह पहला और सबसे पुराना जन औषधि केंद्र है, जहां मरीजों की लंबी कतारें हर दिन देखने को मिलती हैं। मैं पीएम मोदी को इस केंद्र के लिए आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से गरीब लोगों को लाभ मिल पा रहा है।

सस्ते दामों पर मिल रही गंभीर बीमारियों की दवाएं

इस केंद्र ने न सिर्फ लोगों को राहत दी है, बल्कि युवाओं को रोजगार भी दिया है। यहां काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि हमारे यहां हार्ट, किडनी, ब्लड प्रेशर और शुगर की दवाइयां सस्ते दामों पर मिलती हैं। इस केंद्र की वजह से गरीबों को काफी फायदा पहुंच रहा है और पिछले सात सालों से यहां दवाई खरीदने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। मैं प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जिनकी वजह से गरीबों को आर्थिक तौर पर काफी फायदा पहुंच रहा है।

बीमारी महंगी नहीं, इलाज हुआ सस्ता और सुलभ

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना जैसे प्रयास स्वास्थ्य सुविधाओं को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में बड़ा कदम हैं। जमुई जैसे जिलों में यह योजना बदलाव की मिसाल बन रही है, जहां अब बीमारी महंगी नहीं, बल्कि इलाज सस्ता और सुलभ हो गया है।

ये भी पढ़ें- ‘बिहारियों से कोई मतलब नहीं’, BJP और JDU पर खुलकर बरसे नेता प्रतिपक्ष, कहा- इन्हें सिर्फ लालू और तेजस्वी को गाली देना…