Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने देश की सेवा में समर्पित सैनिकों, गौरव सेनानियों और वीरांगनाओं के लिए एक अहम और सम्मानजनक फैसला लिया है। राजस्थान पर्यटन विकास निगम (RTDC) ने अपने सभी होटलों और गेस्ट हाउसों में विशेष छूट की घोषणा की है।

RTDC होटलों में अब मिलेगा 25% से 50% तक का डिस्काउंट
नई पहल के तहत:
- सैनिकों और गौरव सेनानियों को RTDC के होटलों और गेस्ट हाउसों में ठहरने पर 25% की छूट मिलेगी।
- वीरांगनाओं को 50% की विशेष छूट दी जाएगी।
यह योजना तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है और राज्यभर में स्थित सभी RTDC के प्रतिष्ठानों में मान्य होगी।
दीया कुमारी का बयान: “साहस और बलिदान को सलाम”
राज्य की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “यह कदम हमारे वीर जवानों और उनके परिवारों के त्याग को सम्मान देने की दिशा में एक छोटा लेकिन महत्वपूर्ण प्रयास है। केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार सदैव सैनिकों और उनके परिजनों के साथ खड़ी है।”
कैसे उठाएं इस योजना का लाभ
इस छूट का लाभ लेने के लिए संबंधित व्यक्ति को अपनी पहचान और पात्रता संबंधी दस्तावेज RTDC होटल में चेक-इन के समय दिखाने होंगे। छूट की सुविधा RTDC की वेबसाइट और बुकिंग काउंटरों के माध्यम से भी उपलब्ध है।
पढ़ें ये खबरें
- मध्याह्न भोजन खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए 25 बच्चे, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, जवाब में शिक्षा विभाग ने कहा – मिड-डे मील में बरती जा रही सावधानी
- कहासुनी में कांडः पति ने पहले खुद का रेता गला, फिर पत्नी का भी गला काटा, घटना जानकर कांप उठेगी रूह
- अंडा खाते समय शिक्षक को आया साइलेंट अटैक: स्कूटी से जमीन पर गिरे, फिर उठे ही नहीं…
- MP Assembly Special Session: सीएम डॉ मोहन बोले- संकल्प पत्र 2028 तक, वादा पूरा करेंगे, नक्सलवाद का सफाया किया, लाडली बहनों को 5 हजार भी देंगे, OBC आरक्षण को लेकर कही ये बात
- बोरे में मिली महिला की लाश की हुई शिनाख्ती, लिव इन पार्टनर ने की पहचान, तीन संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस


