रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूदकर एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में जीआरपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दहेज की मांग से परेशान होकर विवाहिता ने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी थी। पुलिस ने इस मामले में मृतिका के ही परिवार के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
READ MORE: लव के लिए ‘लाल’ का बनी कालः 4 साल के बेटे का गला घोंटकर मां ने छीनी जिंदगी, दांतों से काट डाला चेहरा, जानिए खूनीखेल की खौफनाक स्टोरी…
जीआरपी रायबरेली प्रभारी विनोद कुशवाहा और उनकी टीम ने इस सनसनीखेज मामले की तह तक पहुंचते हुए दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में प्रेम नारायण द्विवेदी उर्फ देवनारायण (उम्र 65 वर्ष) और छोटेलाल द्विवेदी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका अंजू द्विवेदी, पत्नी आदित्य कुमार निवासी पहरावा, थाना हरचंदपुर, को दहेज की मांग को लेकर लगातार शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसी से परेशान होकर उसने करीब 15 दिन पहले गंगागंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर पर ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
READ MORE: ये इंसान का घर है या सांपों का! नवनिर्मित मकान में दिखे 70-80 सांप, VIDEO देखकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
घटना के बाद थाना जीआरपी में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में जब यह सामने आया कि महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने वाले उसके ही परिवार के सदस्य हैं, तो पुलिस ने तत्काल हरचंदपुर थाना क्षेत्र स्थित पहरावा गांव से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के गंभीर परिणामों की एक और चुभती हुई मिसाल है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें