लक्षिका साहू, रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद युद्ध के कगार पर खड़े भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद शांति है. लेकिन राजनीतिक दल के नेताओं के बीच जबानी युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा विधायक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारे देश पर ट्रंप राज कर रहे हैं, इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है. ये विश्व गुरु रहे नहीं है, उस जगह पर ट्रंप ने कब्जा कर लिया है.

यह भी पढ़ें : “नटवर स्कूल ही था विकल्प, फिर भी हार नहीं मानी” – मुंगेली में CM साय ने बचपन के संघर्ष को किया याद, बच्चों को दिए डिजिटल युग में सफल होने के सूत्र

बता दें कि भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस भी संविधान बचाओ यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि ये भारत को ज़िंदा रखने वाले नेताओं को भूल गए. अंबेडकर, अहिल्या बाई होलकर को भूल गए. ये सिर्फ इटली के रानी को याद रखते हैं. सब कुछ कमा कर वहीं देते हैं.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में कहा कि सेना को लेकर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री और मंत्री के बयान की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी गठन का उद्देश्य मामले को दबाने और मंत्रियों को बचाने के लिए है. उप मुख्यमंत्री और मंत्री के बयान का भाजपा समर्थन करती है. जो तिरंगा यात्रा बीजेपी निकाल रही है, वो ढकोसलेबाज़ी है.

इसके साथ ही दीपक बैज ने कांग्रेस के 25 मई को शहादत दिवस मनाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सभी जिलों मुख्यालयों में शहादत दिवस मनाया जाएगा. गृह मंत्री को बैज ने आमंत्रित किया है. बैज ने कहा कि गृह मंत्री आयेंगे तो उनका भी स्वागत है.