‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता और आतंकवाद पर पाकिस्तान को एक्सपोज़ करने विदेश जा रहे 51 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तरफ से अभिषेक बनर्जी प्रतिनिधित्व करेंगे। सरकार की ओर से सांसदों का यह सात प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर के देशों में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर भारत का पक्ष रखेगा और पाकिस्तान का पर्दाफाश करेगा। हर प्रतिनिधिमंडल चार से पांच देशों का दौरा करेगा।

बता दें कि, अभिषेक से पहले इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व क्रिकेटर युसूफ पठान को जगह दी गई थी। लेकिन पार्टी आलाकमान की तरफ से हरी झंडी न मिलने पर उन्होंने खुद को उपलब्ध नहीं बताया।

Supreme Court On Additional Witness : SC का महत्वपूर्ण फैसला – ‘CrPC धारा 311 के तहत अतिरिक्त गवाह को अभियोजन गवाह के रूप में बुलाया जा सकता है…’

टीएमसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सिलसिले में संसदीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी को शामिल करने पर टीएमसी ने ‘X’ पर लिखा, ‘हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक पहुंच के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में तृणमूल कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को नामित किया है।’

पहलगाम हमला वाली जगह का नाम ‘शहीद हिंदू घाटी टूरिस्ट प्लेस’ करने की मांग, HC ने याचिका की खारिज, कहा- ये सरकार का काम…

युसूफ पठान को हटाया

बता दें कि, ऑपरेशन सिंदूर के लिए अभिषेक बनर्जी से पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक के लिए विदेश जाने के लिए टीएमसी की तरफ से सांसद यूसुफ पठान का नाम चुना था, लेकिन पार्टी की तरफ से इस पर सवाल खड़े किए गए इसी के बाद अब नाम बदला गया है और अभिषेक बनर्जी पार्टी की तरफ से विदेश जाएंगे।

ममता बनर्जी ने की फोन पर बात

सूत्रों के मुताबिक, सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में यूसुफ पठान की जगह टीएमसी की तरफ से अभिषेक बनर्जी जाएंगे यह फैसला किरण रिजीजू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात किए जाने के बाद किया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले को लेकर ममता बनर्जी ने रिजीजू को फोन किया था और फिर उन्होंने यह फैसला लिया।

यूसुफ पठान के नाम पर सियासत

इससे पहले जब केंद्र की तरफ से यूसुफ पठान के नाम का ऐलान किया गया था तब सीएम ममता बनर्जी ने यह बात साफ कर दी थी कि प्रतिनिधिमंडल में पार्टी की तरफ से कौन शामिल होगा, इसके लिए नाम जानने के लिए पार्टी से नहीं पूछा गया। उन्होंने केंद्र सरकार को लेकर कहा, वो अपने आप सदस्य का नाम तय नहीं कर सकते। यह उनकी पसंद नहीं है, पार्टी फैसला करेगी।

इसी के साथ जिस समय यूसुफ पठान का नाम सामने आया तभी अभिषेक बनर्जी का भी बयान सामने आया था। उन्होंने कहा था, केंद्र को विपक्ष के साथ चर्चा करके यह तय करना चाहिए था कि कौन सा प्रतिनिधि भेजना है। बनर्जी ने कहा, “केंद्र सरकार तृणमूल के प्रतिनिधि का फैसला कैसे कर सकती है? उन्हें यह तय करने के लिए विपक्ष के साथ चर्चा करनी चाहिए थी कि कोई पार्टी कौन सा प्रतिनिधि भेजेगी।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक यूसुफ पठान से पहले केंद्र सरकार ने सुदीप बंद्योपाध्याय का नाम पेश किया था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से उनके इनकार करने के बाद यूसुफ पठान का नाम सामने आया था।

ऑपरेशन सिंदूर : आतंकवाद पर Pakistan को Expose करने 21 May से भारतीय प्रतिनिधिमंडल शुरू करेगा यात्रा ; देखें ‘टीम इंडिया’ का पूरा शेड्यूल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m