कुंदन कुमार, पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज मंगलवार (20 मई) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. पत्र में तेजस्वी ने अमित शाह से अर्धसैनिक बलों को सेना के बराबर सम्मान और सुविधाएं देने की मांग की है. तेजस्वी की इस मांग पर बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने जवाब दिया है.

अभी हिसाब कर ले राजद- मंत्री विजय चौधरी

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, जवानों की मौत को किस श्रेणी में रखना है. सरकार ने ये प्रावधान कर रखा है. उन्होंने कहा कि, यहां लोग सिर्फ कहने के लिए बयान देते हैं. तेजस्वी भी सरकार में थे फिर उन्होंने क्यों नहीं ये मुद्दा उठाया? वहीं, तेजस्वी यादव द्वारा सरकार बनने पर पाई-पाई का हिसाब करने के सवाल पर मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, पाई-पाई का हिसाब करने के लिए सरकार बनने का क्या इंतज़ार करना है. अभी हिसाब कर ले राजद.

चूहे द्वारा मरीज के पैर कुतरने पर कही ये बात

वहीं, जन सुराज के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि, उदय सिंह तो पहले ही प्रशांत किशोर के साथ थे. ये तो सिर्फ कुर्सी बदलने की बात है. वहीं, NMCH में चूहे द्वारा मरीज के पैर कुतरने पर मंत्री ने कहा कि, उस मामले पर कार्रवाई हो रही है. सरकार की ओर से कार्रवाई होने की वजह से ही घटना बार-बार नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि, चूहों से मुक्ति दिलाने की सरकार व्यवस्था कर रही है.

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, सेना में भेदभाव खत्म करने के साथ अर्धसैनिक बलों के लिए कर दी ये बड़ी मांग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H