आतंकवाद फैलाने का आरोप लगने के बाद 37 लोगों का सिर कलम कर मौत के घाट उतार दिया गया. ये सभी सऊदी के ही नागरिग, रियाद, मक्का-मदीना और कासिम प्रांत में दी गई सजा.
सऊदी अरब में बताया जा रहा है कि यह सभी सऊदी अरब के ही नागरिक थे. सऊदी अरब के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार यह सजा रियाद, मक्का और मदीना, कासिम प्रांत और पूर्वी प्रांत में दी गई. इस संबंध में आधिकारिक सऊदी प्रेस एजेंसी ने एक बयान भा जारी किया है.
इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब के दो लोगों को भी सिर कलम कर मौत की सजा दी गई थी. इनकी पहचान होशियारपुर के सतविंदर कुमार और लुधियाना के हरजीत सिंह के तौर पर हुई थी. इन दोनों का ही 28 फरवरी को सिर कलम कर दिया गया था.
गौरतलब है कि सऊदी अरब में प्रदर्शन करना या फिर राजनीतिक पार्टियों का गठन पूरी तरह से प्रतिबंधित है. हालांकि मोहम्मद बिन सलमान ने प्रिंस बनने के बाद कुछ सामाजिक बदलाव जरूर किए थे. इसके बावजूद पिछले कुछ सालों में कई प्रदर्शनकारी, लेखक और सामाजिक कार्यकर्ताओं को सजा मिल चुकी है. वहीं यहां पर शिट्टे कार्यकर्ताओं को भी मौत की सजा दी गई थी. उन पर राजनीतिक आरोप लगाए गए थे.