Tejashwi Chirag Meet: बिहार के नवादा में शहीद मनीष कुमार के घर कई नेता उनके परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं. आज मंगलवार (20 मई) को तेजस्वी यादव और चिराग पासवान भी शहीद मनीष कुमार के परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे. जहां उन्होंने शहीद को श्रद्धांजलि दी और परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. चिराग और तेजस्वी कुछ मिनटों के अंतराल में ही वहां पहुंचे, जिससे उन दोनों के बीच भी मुलाकात हुई.
सात सेकंड की मुलाकात
तेजस्वी और चिराग केवल सात सेकंड के लिए आमने-सामने रहे. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया और संक्षिप्त बातचीत की इसके बाद वे अपने-अपने रास्ते चले गए. तेजस्वी लौटने की तैयारी में थे, जबकि चिराग शहीद के परिवार से मिलने पहुंच रहे थे.
शहीदों के मुद्दे पर नहीं होनी चाहिए राजनीति
चिराग ने कहा, “मनीष ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, जिस पर हमें गर्व है. लेकिन हमें यह भी याद रखना चाहिए कि उनका परिवार भी है. शहीदों के परिवार को हर संभव सहारा देना हमारी जिम्मेदारी है.
चिराग ने जोर देते हुए कहा कि, शहीदों के मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए. सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों को शहीद के परिवार का समर्थन करना चाहिए. चिराग ने आश्वासन दिया कि परिवार की मांगों को सरकार के सामने रखा जाएगा और उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें