रायपुर. गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत पूरे देश में होनी शुरू हो गई है. इसी बीच एक चौकाने वाला वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में कुछ महिलाएं पानी भरने के लिए 60 फीट नीचे गहरे कुएं में उतरती नजर आ रही है और वहां से एक दूसरे की मदद से पानी भर कर वापस ऊपर आ रही है.

 

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=MhCNpdTCpTo[/embedyt]

सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के मुताबिक ये कुआ महाराष्ट्र के नासिक जिले के बर्डेवादी गांव का है और पानी भरने वाली ये सभी आदिवासी महिलाएं है. ये वीडियो देखना उन लोगों के लिए भी बेहद जरुरी है जो अपने घरों में पानी की खूब बर्बादी करते है.