अजय शास्त्री, बेगूसराय। जिले के नावकोठी थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधी के बीच गोलीबारी हुई है। इसमें एक अपराधी को पैर में गोली लगी है। फिलहाल पुलिस मीडिया को विशेष जानकारी देने से परहेज कर रही है। बताया जा रहा है कि 25000 रुपए का इनामी बदमाश रणवीर महतो की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की थी। तभी भगाने के लिए रणवीर महतो ने गोली चलाई और पुलिस के तरफ से जवाबी कार्रवाई में फायरिंग हई, जिसके बाद उसके पैर में गोली लग गया है।

मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड में था नामजद

जख्मी हालत में एसटीएफ ने रणवीर महतो को दबोच लिया है। पिछले 5 सालों से समसा पंचायत की मुखिया हेमा मौर्य हत्याकांड का नामजद आरोपी रणवीर पुलिस को चकमा देकर लगातार फरार हो जाता था। इसी दौरान खुफिया इनपुट मिली थी कि रणबीर थाना क्षेत्र में अपने गुरुओं के साथ पहुंचा है।

इसके बाद पुलिस ने उसकी घेराबंदी की। हालांकि इस दौरान उसने पुलिस को चकमा देने के लिए फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई और रणवीर मौके से जख्मी हालत में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस उसे इलाज के लिए ले गई है पर मीडिया को अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं दिया जा रहा है।

दो परिवारों के बीच चल रहा है सालों से खूनी जंग

बता दें कि नावकोठी थाना क्षेत्र का एक पंचायत है समसा। जहां, दो परिवारों के बीच सालों से खूनी जंग चल रही है। इसमें दोनों ही परिवार के करीब दर्जन भर लोगों की अब तक हत्या हो चुकी है। अभी से 5 साल पहले साल 2020 में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान समसा पंचायत की तत्कालीन मुखिया भीड़ और प्रतिमा के साथ बुधी गंडक नदी के किनारे माता का विसर्जन करने के लिए पहुंची थी। तभी उनके विरोधी गुट के लोगों ने उनके लिए जाल बिछाया और सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान भीड़ के सामने ही ताबड़तोड़ गोली मारकर महिला मुखिया की हत्या कर दी थी।

5 साल से चल रहा था फरार

इसका मुख्य आरोपी रणबीर पिछले 5 साल से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था। बाकी अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। घटना के संबंध में दूरभाष पर एसपी मनीष ने बताया की स्थानीय थाना और एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी जिसमें हथियार भी बरामद किया गया है भागने के क्रम में एसटीएफ और अपराधी के बीच गोलीबारी हुई जिसमें अपराधी के पैर में गोली लगी है और पुलिस हिरासत में अपराधी को पकड़ लिया गया है.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी में आर्केस्ट्रा के दौरान युवक का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो वायरल