Rajasthan weather Update: राजस्थान में भीषण गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है। मई के तीसरे सप्ताह में ही सूर्य आग बरसा रहा है, और तापमान लगातार ऊंचाई पर पहुंच रहा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 25 मई से शुरू होने वाले नौतपा के दौरान गर्मी का प्रकोप और भी तेज हो सकता है।

लू का अलर्ट, कई जिलों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 21 मई को राजस्थान के 10 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट और 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, 16 जिलों में हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। 24 मई तक इसी तरह के मौसम की स्थिति बने रहने की आशंका है।
तापमान का हाल
राज्य के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मंगलवार को श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा 46.3°C और पिलानी में 46.2°C तापमान दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान चूरू में 32.4°C रहा। हवा में नमी की मात्रा 21% से 78% के बीच रिकॉर्ड की गई।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान (°C):
- अजमेर: 42.2
- अलवर: 44.1
- जयपुर: 43.8
- सीकर: 42.0
- कोटा: 44.0
- चित्तौड़गढ़: 43.5
- बाड़मेर: 45.8
- जैसलमेर: 44.7
- जोधपुर: 43.2
- बीकानेर: 45.7
- चूरू: 45.6
- माउंट आबू: 32.0
बारिश और आंधी की स्थिति
मंगलवार को कोटा और उदयपुर संभाग में हल्की बारिश हुई। खानपुर (झालावाड़) में सबसे अधिक 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई। बीकानेर संभाग में 20-21 मई को आंधी (40–50 किमी/घंटा) और मेघगर्जन की संभावना है।
अगले 4-5 दिन: हीटवेव और धूलभरी हवाएं
बीकानेर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्रों में अगले चार-पांच दिन हीटवेव चल सकती है। बीकानेर और जयपुर संभागों में रात के समय भी गर्म हवाएं चलने की आशंका है। जोधपुर और बीकानेर के सीमावर्ती इलाकों में तेज धूलभरी हवाएं (30–40 किमी/घंटा) चल सकती हैं।
21 से 25 मई: कुछ जिलों में हल्की बारिश
उदयपुर, कोटा और भरतपुर संभागों के कुछ हिस्सों में 21 से 25 मई के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है।
पढ़ें ये खबरें
- यूपी के 22 PCS अफसरों का हुआ प्रमोशन: बनाए गए IAS अफसर, नियुक्ति विभाग ने जारी किया आदेश
- Share Market Update: सेंसेक्स-निफ्टी में आई 160 अंकों की गिरावट, शेयर बाजार की सुस्त चाल से निवेशकों की बढ़ाई चिंता…
- Mohan Cabinet Decisions: गुरु पूर्णिमा उत्सव का ऐलान, लाडली बहनों को तोहफा, 49 हजार से अधिक पद मंजूर, कैबिनेट बैठक में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर
- Bihar Bandh के दौरान कांग्रेस नेता पप्पू यादव और कन्हैया कुमार के साथ दुर्व्यवहार, सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर हटाया
- MP में स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रैंक: ग्रामीणों ने झूठी सूचना देकर बुलाया, नाला पार कर गांव पहुंची टीम, तब पता चली हकीकत