Rajasthan News: राजस्थान में पुलिस प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। कार्मिक विभाग की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में झुंझुनूं, हनुमानगढ़ और बालोतरा जिलों में नए पुलिस अधीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि जोधपुर यातायात में भी नए डीसीपी की तैनाती की गई है।

झुंझुनूं और हनुमानगढ़ के पूर्व एसपी हुए एपीओ
सरकार ने हाल ही में झुंझुनूं एसपी शरद चौधरी और हनुमानगढ़ एसपी अरशद अली को पद से हटाकर APO (Awaiting Posting Order) कर दिया था। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारियों के खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं, जिन पर सरकार ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए यह कदम उठाया।
नए पुलिस अधीक्षकों की नियुक्ति:
- झुंझुनूं: लोकेश सोनवाल- इससे पहले जयपुर SOG (Special Operations Group) में एसपी के रूप में कार्यरत थे।
- हनुमानगढ़: हरी शंकर- अब तक बालोतरा में एसपी के पद पर तैनात थे।
- बालोतरा: अमित जैन- इससे पहले जोधपुर में ट्रैफिक डीसीपी पद पर कार्यरत थे।
- जोधपुर ट्रैफिक डीसीपी: शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया- जो पहले से ही APO थे, अब उन्हें नई पोस्टिंग मिली है।
तबादले की पूरी List
- लोकेश सोनवाल– पुलिस अधीक्षक, झुंझुनूं
- हरी शंकर– पुलिस अधीक्षक, हनुमानगढ़
- अमित जैन– पुलिस अधीक्षक, बालोतरा
- शैलेन्द्र सिंह इन्दोलिया– पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक, जोधपुर
जयपुर SOG के एसपी पद पर नियुक्ति लंबित
हालांकि, जयपुर SOG में पुलिस अधीक्षक पद पर लोकेश सोनवाल के तबादले के बाद अभी तक कोई नई नियुक्ति नहीं की गई है।
पढ़ें ये खबरें
- 6 हजार की रिश्वत लेते पटवारी ट्रैप, लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई, इस काम के बदले महिला से मांगे रुपए
- MP Road Accident: भोपाल में कॉलेज बस को ट्रक ने मारी टक्कर, कटनी में यात्री बस हादसे के बाद ड्राइवर की गई जान, देपालपुर में दो वाहनों की भिड़ंत से 1 की मौत
- तू तो आज पिटेगी ! रील के चक्कर में दो लड़कियों के बीच छिड़ी ‘जंग’,जमकर चले लात-घूंसे, VIDEO वायरल
- युवा राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट्स ने माउंट एवरेस्ट पर की सफलतापूर्वक चढ़ाई, CM धामी ने दी बधाई
- Cannes Film Festival 2025 : कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखा छत्तीसगढ़ की जुही व्यास का अनोखा अंदाज, जलवायु संकट पर फैशन के ज़रिए उठाई आवाज़