उत्तराखंड. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. जिसके मुताबिक प्रदेश के पर्वतीय हिस्सों में बुधवार को बारिश हो सकती है. वहीं मैदानी इलाकों में हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही मैदानी इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है.

बुधवार सुबह नैनीताल जिले के रामनगर और कालाढुंगी क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदली. कुछ हिस्सों में सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. साथ ही बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया. जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. इससे लोगों गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है.
इसे भी पढ़ें : Chardham Yatra 2025 में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब, 21 दिनों में इतने लोगों ने किया दर्शन, केदारनाथ में सबसे ज्यादा भीड़
हालांकि ये बारिश खेतों और बागवानी के लिए वरदान साबित हो सकती है. खराब मौसम के चलते कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति बाधित हुई है. स्थानीय प्रशासन ने इन घटनाओं को संज्ञान में लेकर राहत और मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है. मौसम विभाग की मानें तो यह पश्चिमी विक्षोभ का असर है, जो अगले 24 से 48 घंटों तक बना रह सकता है. विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों पर न जाने की सलाह दी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें