नेटफ्लिक्स पर 9 मई को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द रॉयल्स’ (The Royals) में ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) ने लीड रोल निभाया था. इस कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी तारीफ मिली है. लेकिन कुछ लोगों को दोनों की केमिस्ट्री पसंद नहीं आई और न ही दोनों में कोई कनेक्शन दिखा है. वहीं, अब शो की निर्देशक प्रियंका घोष (Priyanka Ghosh) ने इसपर चुप्पी तोड़ते हुए अपनी बात रखी है.

क्या बोलीं डायरेक्टर प्रियंका घोष?
शो को लेकर कुछ दर्शकों का मानना है कि दोनों के बीच स्क्रीन पर वो कनेक्शन नजर नहीं आया जिसकी उम्मीद थी. इसके चलते सोशल मीडिया पर भी इस जोड़ी को लेकर काफी बहस देखने को मिली है. इसे लेकर वेब सीरीज की निर्देशक प्रियंका घोष (Priyanka Ghosh) ने मीडिया से बातचीत में कहा “नेटफ्लिक्स द्वारा भूमि की कास्टिंग के साथ मैं इस नई जोड़ी के साथ काम करने में काफी ज्यादा एक्साइटेड थी. दोनों ही कलाकार बेहद सशक्त हैं और मैंने उन्हें एक ग्लैमरस अवतार में दिखाने की कोशिश की जो उनके पिछले कामों से काफी अलग है. अगर कुछ दर्शकों को यह पसंद नहीं आया तो अगली बार मैं इससे बेहतर प्रयास करूंगी. लेकिन बहुत से लोगों को इस शो और इस जोड़ी की केमिस्ट्री पसंद भी आई है.”
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
जीनत अमान के कैमियो पर कही ये बात
शो में सीनियर एक्ट्रेस जीनत अमान (Zeenat Aman) की कम स्क्रीन टाइम को लेकर फैंस के बीच निराशा देखने को मिली. इस पर प्रियंका घोष (Priyanka Ghosh) ने सफाई देते हुए कहा, “यह रोल हमेशा ही कैमियो के लिए लिखा गया था. जब भी कोई सुपरस्टार कैमियो करता है, तो दर्शक और ज्यादा की उम्मीद करते हैं और जीनत मैम के साथ भी यही हुआ. लेकिन स्क्रिप्ट में उतना ही हिस्सा उनके लिए तय था.”
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
शानदार कास्ट और दिलचस्प कॉन्सेप्ट
प्रियंका घोष (Priyanka Ghosh) और नूपुर अस्थाना द्वारा निर्देशित ‘द रॉयल्स’ (The Royals) एक रोमांटिक कॉमेडी सीरीज है जो मॉडर्न भारत के एक रॉयल परिवार की कहानी को नए अंदाज में पेश करती है. इसमें ईशान खट्टर, भूमि पेडनेकर के अलावा नोरा फतेही, जीनत अमान, विहान समत और साक्षी तंवर जैसे फेमस स्टार्स अपने दमदार रोल्स के साथ देखने को मिले.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक