Youtuber Jyoti Malhotra Spying Case: पाकिस्तान (Pakistan) के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार हरियाणा के हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को लेकर हर दिन नये खुलासे हो रहे हैं। जैसे-जैसे जांच और पूछताछ आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे ज्योति मल्होत्रा पर नये-नये सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। अब यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी से एक और वॉट्सऐप चैट सामने आई है। हसन अली, ज्योति से कहता है, “जो यार, मेरे दिल से दुआ निकलती है हमेशा कि आप खुश रहो। आप हमेशा हंसते-खेलते रहो, जीवन में कभी कोई गम नहीं आएगा।” इस पर ज्योति ने हसन को हंसी वाले इमोजी के साथ कहा, “मेरी शादी पाकिस्तान में करवा दो।

ज्योति मल्होत्रा, नवांकुर चौधरी, प्रियंका सेनापति और नोमान इलाही समेत वो 10 लोग, जिन पर देश से गद्दारी का लगा आरोप, जानें इनके बारे में

ये भी खुलासा हुआ है कि ज्योति एक साल पहले पठानकोट गई थी। हालांकि, उसने वहां ट्रैवलिंग से जुड़ा कोई वीडियो नहीं बनाया था। लफेसबुक पर शेयर की गई फोटो और छोटी सी क्लिप से उसके वहां जाने का खुलासा हो गया। इसके बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की टीम उसे मंगलवार (20 मई) को पठानकोट लेकर गई।

डोनाल्ड ट्रंप का तबाही वाला ‘गोल्डन डोम’, 175 बिलियन डॉलर वाली इस परियोजना से रूस-चीन की उड़ी नींद, जानें यह क्या है और इसे क्यों ला रहे अमेरिकी राष्ट्रपति

NIA ने उसकी पठानकोट विजिट को संदिग्ध माना है। कयास है कि वह यहां आर्मी कैंट और एयरबेस की रेकी के मकसद से आई थी। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी आर्मी ने पठानकोट में आर्मी कैंट और एयरबेस को टारगेट करने की कोशिश की थी। यहां 2016 में भी हमला हो चुका है।

भारत में जानलेवा हुआ कोरोनाः महाराष्ट्र में दो लोगों की मौत, थाईलैंड और सिंगापुर में हालात बेकाबू, विशेषज्ञों ने बताया बचाव का नया और असरदार तरीका

ज्योति के ट्रैवल वीडियो में एक खास पैटर्न

चंडीगढ़ में ज्योति की जांच के दौरान NIA की टीम को उसके ट्रैवल वीडियो में खास किस्म का पैटर्न दिखा है। उसके यूट्यूब चैनल ‘ट्रैवल विद जो’ पर ज्यादातर वीडियो धार्मिक टूरिज्म के हैं। हालांकि, इन वीडियो में धार्मिक स्थलों की जानकारी की बजाय उसने ज्यादा फोकस वहां की सिक्योरिटी को लेकर किया है। खासकर बॉर्डर एरिया के वीडियो में यह ज्यादा देखने को मिला।इसके बाद NIA और IB की टीमें उसकी पाकिस्तान, चीन, इंडोनेशिया, दुबई, थाईलैंड, नेपाल और भूटान विजिट के वीडियो की भी गहनता से जांच में जुट गई हैं। पुलिस सोर्सेज के मुताबिक ज्योति के जासूसी केस को NIA पूरी तरह अपने हाथ में ले सकती है, ताकि नेशनल सिक्योरिटी से जुड़े इस मामले की बारीकी से जांच की जा सके।

ममता बनर्जी के TMC नेता ने कराई थी मुर्शिदाबाद हिंसा, कलकत्ता हाईकोर्ट कमेटी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, प्लान के तहत सिर्फ हिंदुओं को बनाया गया था निशाना

ज्योति के घर से डायरी मिली, लिखा- पाकिस्तान में काफी मुहब्बत मिली

ज्योति के घर से जांच एजेंसियों को एक डायरी भी मिली है। जिसमें उसने लिखा, “पाकिस्तान से 10 दिन का सफर कर लौट आई हूं। इस दौरान पाकिस्तान की अवाम से काफी मुहब्बत मिली। हमारे सब्सक्राइबर और फ्रैंड्स भी हमसे मिलने आए। लाहौर घूमने के लिए मिला 2 दिन का वक्त बहुत कम था। सरहद की दूरियां पता नहीं कब तक बरकरार रहेंगी। पाकिस्तान की बस और ट्रक के बारे में जितना कहो उतना कम, क्रेजी और कलरफुल। पाकिस्तान गवर्नमेंट से रिक्वेस्ट है कि इंडियन्स के लिए और भी गुरुद्वारे और मंदिरों के लिए रास्ते खोलें और सहूलियतें पैदा करें ताकि हिंदू लोग भी वहां विजिट कर पाएं। 1947 में जो अपनी फैमिली से बिछड़ गए थे उनसे मिल पाएं।” डायरी से पता चलता है कि ज्योति हिंदी के साथ-साथ उर्दू भी सीख रही थी।

‘बस बहुत हो गया..’, महिला अधिकारी को स्‍थायी कमीशन नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट ने नेवी को लगाई फटकार

पाकिस्तान के बाद चीन से भी निकला कनेक्शन

ज्योति मल्होत्रा का पाकिस्तान के बाद चीन से भी कनेक्शन निकलने की जानकारी सामने आई है। पुलिस फिलहाल इस संबंध में कुछ भी खुलकर बोलने से बच रही है। पुलिस ने बस इतना कहा कि ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहे हैं। जल्द ही खुलासा होगा। हिसार पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के संपर्क में थी। पाकिस्तानी खुफिया एजेंस (पीआईओ) उसे भारत के खिलाफ तैयार कर रहे थे, ताकि उसे सही समय पर यूज किया जा सके। पुलिस ने ये भी बताया कि ज्योति तीन बार पाकिस्तान गई थी, जिसमें पहलगाम हमले से पहले की यात्री भी शामिल है। इस दौरान उसने चीन की भी यात्रा की थी।

अब पाकिस्तान की उड़ेगी धज्जियांः जम्मू-कश्मीर में T-72 Tank तैनात, 4000 मीटर तक मिसाइल गिराने में सक्षम

कौन है ज्योति मल्होत्रा

यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं। हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में ज्योति को गिरफ्तार किया है। ज्योति पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत दानिश नाम के अधिकारी के साथ संपर्क में थी, जिसे बीते 13 मई को भारत सरकार ने देश छोड़कर जाने को कहा था। ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति खुफिया जानकारियां पाकिस्तान के साथ शेयर कर रही थी। वह 2023 में पहली बार पाकिस्तान गई थी।

साल 2023 से अब तक वह तीन बार पाकिस्तान जा चुकी है। ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान से जुड़े कई वीडियो भी शेयर किए हैं। पाकिस्तान में उसकी मुलाकात दानिश से हुई थी, जिसके बाद से वह लगातार दानिश के संपर्क में थी। ज्योति ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी लगातार पाकिस्तानी एजेंट्स के संपर्क में थी। ज्योति को पांच दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m