नंगल : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने आज से शुरू होने वाले नए सर्कल के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। 15 मई को हुई बैठक में तय मापदंडों के अनुसार, बुधवार से पंजाब को 17,000 क्यूसेक, हरियाणा को 10,300 क्यूसेक और राजस्थान को 12,400 क्यूसेक पानी मिलेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सुबह 11 बजे नंगल डैम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, सीएम मान पंजाब के पानी को बचाने की चल रही मुहिम में शामिल होंगे। साथ ही, बीबीएमबी के अधिकारी भी सुबह नंगल डैम पहुंचकर तीनों राज्यों की जरूरतों के अनुसार पानी छोड़ने के लिए डैम के गेट खोलेंगे।
विपरीत परिस्थितियों में ही मिलेगा अतिरिक्त पानी : बीबीएमबी चेयरमैन
बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि नए सर्कल में पानी का वितरण निर्धारित कोटे के अनुसार ही होगा। केवल विपरीत परिस्थितियों में ही अतिरिक्त पानी की मांग पूरी की जाएगी। यदि कोई राज्य अपने पूरे कोटे का पानी समय पर उपयोग कर लेता है, तो अन्य राज्यों की सहमति के बावजूद अतिरिक्त पानी उपलब्ध नहीं होगा।
पंजाब अपने हिस्से का पानी रोकने में सफल : बैंस
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब अपने हिस्से का पानी रोकने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में बुधवार सुबह 11 बजे वे नंगलवासियों का विशेष रूप से धन्यवाद करने आ रहे हैं। बैंस ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह मुहिम सफल हुई है।
- Putin India Visit: पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में डिनर, PM मोदी, सीतारमण समेत कई VIP मौजूद; राहुल-खरगे को न्योता न मिलने पर कांग्रेस बोली- ‘यह आश्चर्यजनक’
- रफ्तार ने रोकी सांसेंः कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, 2 की मौत, 5 गंभीर घायल
- ‘सोनिया गांधी के खिलाफ दर्ज हो FIR..’, 45 साल पुराने केस में शख्स ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, कहा- नागरिकता लेने से पहले ही कर दिया था ये गैर कानूनी काम
- MP में भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत: ट्रक ने वेगनआर को मारी टक्कर, 2 गंभीर घायल
- ODISHA NEWS: दहेज केस को लेकर आपस में भिड़े 2 पुलिसकर्मी, IIC ने ASI को मारा थप्पड़, दोनों लाइन हाजिर


