नंगल : भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने आज से शुरू होने वाले नए सर्कल के अनुसार पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी की आपूर्ति शुरू कर दी है। 15 मई को हुई बैठक में तय मापदंडों के अनुसार, बुधवार से पंजाब को 17,000 क्यूसेक, हरियाणा को 10,300 क्यूसेक और राजस्थान को 12,400 क्यूसेक पानी मिलेगा।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज सुबह 11 बजे नंगल डैम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों के अनुसार, सीएम मान पंजाब के पानी को बचाने की चल रही मुहिम में शामिल होंगे। साथ ही, बीबीएमबी के अधिकारी भी सुबह नंगल डैम पहुंचकर तीनों राज्यों की जरूरतों के अनुसार पानी छोड़ने के लिए डैम के गेट खोलेंगे।
विपरीत परिस्थितियों में ही मिलेगा अतिरिक्त पानी : बीबीएमबी चेयरमैन
बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने स्पष्ट किया है कि नए सर्कल में पानी का वितरण निर्धारित कोटे के अनुसार ही होगा। केवल विपरीत परिस्थितियों में ही अतिरिक्त पानी की मांग पूरी की जाएगी। यदि कोई राज्य अपने पूरे कोटे का पानी समय पर उपयोग कर लेता है, तो अन्य राज्यों की सहमति के बावजूद अतिरिक्त पानी उपलब्ध नहीं होगा।
पंजाब अपने हिस्से का पानी रोकने में सफल : बैंस
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि पंजाब अपने हिस्से का पानी रोकने में सफल रहा है। मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुवाई में बुधवार सुबह 11 बजे वे नंगलवासियों का विशेष रूप से धन्यवाद करने आ रहे हैं। बैंस ने कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह मुहिम सफल हुई है।
- धामी कैबिनेट बैठक : अधीनस्थ सुपरवाइजर सेवा नियमावली 2021 के संशोधन को मंजूरी, 50 फीसदी कोटे को दिखाई गई हरी झंडी
- Collector-DFO Conference : सीएम ने कहा – एक पेड़ मां के नाम अभियान में दो सालों में 6 करोड़ से अधिक पौधे लगाए गए, गज संकेत एलीफेंट एप से होगी हाथियों की ट्रैकिंग
- बिहार NDA में सबकुछ ठीक नहीं! चिराग पासवान को अधिक सीटें मिलने पर गिरिराज सिंह ने साधा निशाना, कहा- मजबूत सीट लेकर स्ट्राइक रेट का झुनझुना….
- हाईकोर्ट ने प्रदेश के मुक्तिधामों की स्थिति पर जताई सख्ती, मुख्य सचिव को हलफनामा पेश करने के दिए निर्देश….
- Exclusive: CMHO पर फिर उठे सवाल, हाईकोर्ट में जनहित याचिका, 40 फर्जी अस्पतालों के पीछे ‘लेनदेन का खेल’! डॉ माधव की EOW और लोकायुक्त में शिकायत, फिनिक्स हॉस्पिटल से भी लेनदेन के लग चुके आरोप