गर्मियों में तेज धूप, पसीना और प्रदूषण चेहरे की चमक को फीका कर देते हैं. ऐसे में महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के बजाय घर पर बना चुकंदर का फेसपैक एक प्राकृतिक, सस्ता और असरदार उपाय हो सकता है. चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट्स, आयरन, फोलिक एसिड और विटामिन C जैसे तत्व होते हैं जो त्वचा की रंगत निखारने, दाग-धब्बे हटाने और चेहरे में प्राकृतिक ग्लो लाने में मदद करते हैं. आइए जानते हैं चुकंदर फेसपैक बनाने की विधि और इस्तेमाल करने का तरीका.

सामग्री

2 चम्मच चुकंदर का रस,1 चम्मच बेसन,1 चम्मच दही (या गुलाबजल संवेदनशील त्वचा के लिए),आधा चम्मच शहद (ड्राई स्किन के लिए)

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बनाने और लगाने का तरीका

एक कटोरी में चुकंदर का रस लें. उसमें बेसन, दही और शहद मिलाएं. इस पेस्ट को अच्छे से मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15-20 मिनट तक सूखने दें. गुनगुने पानी से हल्के हाथों से धो लें.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फायदे

  1. त्वचा में नैचुरल ग्लो आता है.
  2. टैनिंग कम होती है.
  3. मुंहासे और दाग-धब्बे हल्के होते हैं.
  4. स्किन सॉफ्ट और फ्रेश लगती है.