Bihar News: भागलपुर नगर निगम के नए नगर आयुक्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के आईएएस शुभम कुमार होंगे. सामान्य प्रशासन विभाग ने स्थानांतरण की अधिसूचना मंगलवार को जारी की. शुभम बाढ़ के एसडीओ के रूप में पदस्थापित थे.

नगर आयुक्त के रूप में संभालेंगे कार्यभार 

दरअसल, 2020-21 बैच में रैंक एक लाने वाले शुभम पहली बार नगर आयुक्त के रूप में कार्यभार संभालेंगे. वहीं, नगर आयुक्त डॉ. प्रीति को जहानाबाद का डीडीसी बनाया गया है. दोनों के बीच प्रभार का आदान-प्रदान 2 से 3 दिनों में होने की संभावना है.

क्षेत्र का तेजी से होगा विकास

आपको बता दें कि जिले को 2 आईएएस टॉपर शुभम कुमार और डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह की सेवा लेने का अवसर मिला है. डीडीसी प्रदीप सिंह 2019 बैच में टॉपर थे. इन दोनों टॉपर का लाभ जिले को मिलेगा. ग्रामीण व शहरी क्षेत्र का तेजी से विकास भी होगा. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में दर्दनाक सड़क हादसा, कई छात्र-छात्राएं हुए घायल