कमल वर्मा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
यह घटना झांसी रोड थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार पति-पत्नी और सास भिंड से ग्वालियर जा रहे थे. इस दौरान पोद्दार स्कूल के पास अज्ञात ने वाहन उनकी बाइक को जारदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. जबकि इस दुर्घटना में शांति देवी और बहू मालती शाक्य की जान चली गई.
इसे भी पढ़ें- ASI समेत 6 पुलिसकर्मियों पर FIR: डॉक्टर और उनकी पत्नी-ससुर पर भी केस दर्ज, ये है पूरा मामला
इधर, पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घालय को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस ने सास-बहू के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि ड्राइवर को पकड़ा जा सके.
इसे भी पढ़ें- विधवा महिला और उसके दो बच्चों पर जानलेवा हमला, 11 साल के बच्चे की मौत, वारदात से फैली सनसनी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें