Rajasthan News: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) में चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह टकराव भाजपा के दो नेताओं के बीच खुलकर सामने आ गया है। नागौर जिला क्रिकेट संघ (DCA) के अध्यक्ष पद को लेकर चल रही रस्साकशी में RCA की एडहॉक कमिटी के कन्वीनर और भाजपा विधायक जयदीप बिहानी ने DCA अध्यक्ष और भाजपा नेता धनंजय सिंह खीमसर को नोटिस भेजा है।

नोटिस में सवाल उठाया गया है कि क्या धनंजय सिंह एक साथ नागौर और जोधपुर, दोनों क्रिकेट संघों के अध्यक्ष पद पर बने रह सकते हैं। यह मामला तब उठा जब चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खीमसर के बेटे धनंजय सिंह RCA चुनाव के बाद जोधपुर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष बने। आरोप है कि उन्होंने नागौर का पद छोड़े बिना जोधपुर का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की, जो RCA के संविधान के खिलाफ है।
धनंजय सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने मार्च में ही नागौर DCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद ही जोधपुर से चुनाव लड़ा। लेकिन RCA का दावा है कि उन्हें अब तक उनका कोई आधिकारिक इस्तीफा प्राप्त नहीं हुआ है।
इस मुद्दे पर जयदीप बिहानी ने धनंजय को शाम तक जवाब देने का अल्टीमेटम दिया था, लेकिन धनंजय सिंह ने किसी भी प्रकार के नोटिस का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है। RCA के सचिव राजेंद्र नानदु ने भी पुष्टि की है कि धनंजय का इस्तीफा दस्तावेजी रूप से प्राप्त नहीं हुआ है। विवाद अब और अधिक गंभीर होता दिख रहा है।
पढ़ें ये खबरें
- Harvard University: ट्रंप ने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में रोका विदेशी स्टूडेंट्स का दाखिला, 788 भारतीय छात्रों के भविष्य का क्या होगा?
- राम मंदिर में आज होगी श्रीराम दरबार की स्थापना : 3 जून से शुरू होगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान, जयपुर से लाए गए सफेद पत्थर से बनाए गए हैं विग्रह
- CG Morning News : मुख्यमंत्री साय देंगे शहीद जवान को श्रद्धांजलि, कोरोना को लेकर स्वास्थ्य मंत्री करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, मंत्रिमंडलीय उपसमिति की आज बैठक
- Today Weather Alert: राजधानी में तेज आंधी-बारिश के बाद कई अस्पतालों की बत्ती गुल, मरीज परेशान, आज 35 से ज्यादा जिलों में बरसेंगे बादल, इन 8 इलाकों में लू का अलर्ट
- Bihar News: अब व्हाट्सएप पर मिलेगी अदालत के फैसले की कॉपी, कोर्ट परिसर में शुरू हुआ अत्याधुनिक ई-सेवा केंद्र