सुधीर दंडोतिया, भोपाल। Bhind District Death Certificate: अब तक आपने सिर्फ यह सुना होगा कि किसी अधिकारी ने जिंदा शख्स का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। लेकिन मध्य प्रदेश के एक अफसर ने तो एक जिले को ही मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद यह मामला पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया।

भिंड जिले का बना दिया मृत्यु प्रमाण पत्र

दरअसल, मध्य प्रदेश के भिंड में लापरवाही की इंतहां तब पार हो गई जब एक तहसीलदार ने जिले का मृत्यु प्रमाण पत्र बना दिया। इसका एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

जानिए क्या लिखा है पत्र में

इस पत्र में लिखा है- “आवेदक गोविन्द पुत्र/पुत्री/पत्नी रामहेत निवासी चतुर्वेदी नगर, वार्ड 22, Bhind (M), Bhind, भिण्ड द्वारा रजिस्ट्रार को मध्यप्रदेश जन्म और मृत्यु रजिस्ट्रीकरण नियम 1999 की कण्डिका 9(3) के अंतर्गत निर्देश देने हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है। प्रार्थना पत्र/शपथ पत्र/घोषणा पत्र/अन्य दस्तावेज एवं नगर निगम का अनापत्ति पत्र पर आधारित है, संतुष्ट हूं। भिण्ड पिता का नाम भिण्ड, माता का नाम भिण्ड, मृत्यु स्थान भिण्ड, भिण्ड भिण्ड (घर) पर दिनांक 08/11/2018 को हुआ है।अतः आदेश द्वारा निर्देशित करता हूं कि भिण्ड पुत्र भिण्ड के मृत्यु को मृत्यु रजिस्टर में दर्ज किया जाये।

तहसीलदार लाइन अटैच

मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने वाले तहसीलदार मनोहर लाल शर्मा को लाइन अटैच कर दिया गया है।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H