Bihar Weather: बिहार में इन दिनों मौसम का विकराल रूप देखने को मिल रहा है. बुधवार को तो कई जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया. दिन में ही रात जैसा माहौल बन गया. यहां दिन में काले बादल छाए रहने की वजह से लोग गाड़ियां हैडलाइट जलाकर चल रहे हैं, ऐसे में मधुबनी, सीतामढ़ी, मधेपुरा, दरभंगा सहित कई जिलों में भीषण बारिश का असर देखने को मिला. पूर्णिया और अररिया में तो ठनका गिरने से 2 लोगों की मौत की भी खबर है. आज भी मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
येलो अलर्ट जारी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार को 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन 19 जिलों में से 5 जिलों में हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. शेष जिलों में हल्की बूंदाबादी देखने को मिल सकती है. फिलहाल मौसम के पूर्वानुमान की मानें, तो आज आंधी और बारिश की गतिविधियों में थोड़ी कमी देखी जाएगी, लेकिन फिर शुक्रवार से मौसम का विकराल रूप देखने को मिलेगा.
बारिश होने की संभावना
बिहार में 22 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है, जबकि शेष 33 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी जारी नहीं है. हालांकि इस दौरान आंशिक बादल छाए रहेंगे. शुक्रवार को एक बार फिर से मौसम का विकराल रूप देखने को मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें