America Jewish Museum Terror Attack: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में आतंकी हमला (Washington Terror Attack) हुआ है। वॉशिंगटन में यहूदी संग्राहलय (Jewish Museum) के पास भारी गोलीबारी कर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की हत्या कर दी गई है। यह गोलीबारी जिस Jewish म्यूजियम के बाहर हुई है, वहां एक कार्यक्रम हो रहा था। इसका आयोजन अमेरिकी Jewish समिति ने किया था। एफबीआई की ज्वॉइंट टेररिज्म टास्कफोर्स इस घटना की जांच कर रही है। इजरायल ने इस हमले को आतंकी घटना करार दिया है।

इसे कहते हैं मौत को छूकर टक्क से वापस आनाः 30,000 फीट की ऊंचाई पर Indigo की फ्लाइट में हुआ बड़ा छेद, खाने लगी हिचकोले, चीखते-बिलखते यात्रियों का देखें खौफनाक वीडियो

संयुक्त राष्ट्र में इजरायली राजदूत डैनी डैनन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे यहूदियों के खिलाफ आतंकी कार्रवाई बताया है। डैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- वाशिंगटन, डी.सी. में यहूदी संग्रहालय में आयोजित कार्यक्रम के बाहर हुई घातक गोलीबारी यहूदी-विरोधी आतंकवाद का एक घृणित कृत्य है।

उन्होंने आगे लिखा कि यहूदी समुदाय को नुकसान पहुँचाना एक लाल रेखा को पार करना है। हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। इज़राइल दुनिया भर में अपने नागरिकों और प्रतिनिधियों की रक्षा के लिए दृढ़ता से काम करना जारी रखेगा।

व्हाइट हाउस में फिर बवाल: जेलेंस्की के बाद अब दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामफोसा से भिड़े डोनाल्ड ट्रंप, सबके सामने हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, देखें वीडियो

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की मंत्री क्रिस्टी नोएम ने बताया कि वॉशिंगटन डीसी में Jewish म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। हम सक्रियता से इसकी जांच कर रहे हैं और इस संबंध में और जानकारी मिलने पर शेयर करेंगे। पीड़ितों के परिवारों के लिए दुआ करे. हम हत्यारों को कटघरे में लाकर खड़ा करेंगे।

इजरायली दूतावास ने प्रशासन पर जताया भरोसा

वॉशिंगटन में इजरायली दूतावास की प्रवक्ता ताल नैम कोहेन ने एक्स पर लिखा, ”वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों को करीब से गोली मार दी गई। हमें स्थानीय और संघीय दोनों स्तरों पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों पर पूरा भरोसा है, वे पूरे संयुक्त राज्य अमेरिका में इजरायल के प्रतिनिधियों और यहूदी समुदायों की रक्षा करेंगे।

Sophia Qureshi Husband: कौन हैं सोफिया कुरैशी के पति? मिलिए उस शख्स से जिसने कर्नल का दिल चुराया, किसी फिल्म से कम नहीं दोनों की प्रेम कहानी

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m