प्रदेश के गरीब परिवारों को अब बेटियों की शादी की चिंता करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि इसका भार अब योगी सरकार खुद उठा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में सरकार की ‘ओबीसी शादी अनुदान योजना’ (OBC shaadi anudaan yojana) अब गरीब परिवारों के लिए संबल बन चुकी है. जिन घरों में पहले बेटियों की शादी आर्थिक तंगी के कारण चिंता का कारण बनी रहती थी, अब वहीं परिवार सरकार की मदद से अपनी बेटियों की शादी को सम्मानजनक तरीके से कर रहे हैं.

योजना (OBC shaadi anudaan yojana) के तहत सरकार ओबीसी वर्ग के गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 20 हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है. ये राशि लाभार्थियों के खाते में जाती है. उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जहां 55,551 बेटियों को यह अनुदान मिला था, वहीं 2024-25 में यह संख्या बढ़कर एक लाख तक पहुंच गई है. पहले यह केवल बीपीएल कार्डधारकों तक सीमित थी, लेकिन अब ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के ज्यादा परिवारों को इसका लाभ मिल पा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Amrit Bharat Station Yojana : उत्तर प्रदेश को आज मिलेंगे 19 अमृत स्टेशन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
बता दें कि सरकार ने इस योजना को और मजबूत करने के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग का बजट भी 2,789.71 करोड़ रुपये कर दिया है, जो पिछले साल के मुकाबले 451 करोड़ रुपये ज्यादा है. पिछड़ा वर्ग के लिए सरकार के प्रयास सिर्फ शादी अनुदान तक सीमित नहीं हैं. वर्ष 2012-13 से 2016-17 तक पिछली सरकारों ने इस विभाग में 6,928 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जबकि योगी सरकार के समय यानी 2017-18 से 2025-26 के बीच यह बजट 14,969 करोड़ रुपये हो चुका है. यह बढ़ोतरी इस बात का सबूत है कि सरकार पिछड़ा वर्ग के कल्याण को कितनी गंभीरता से ले रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें