लखनऊ. उत्तर प्रदेश के 12 जिलों में तूफानी बारिश से तबाही मच गई है. बुधवार देर रात हुई इस बारिश में जनहानि भी हुई. जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश के मेरठ, संभल, अमरोहा, हापुड़ समेत 12 जिलों में बुधवार देर रात आई तेज बारिश और आंधी ने भारी तबाही मचा दी. कई इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए.

तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने 11 जिलों में कहर ढा दिया. अलग-अलग हादसों में 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं. मेरठ में बारिश के साथ ओले भी गिरे. 50 से ज्यादा जगहों पर पेड़, होर्डिंग्स और बिजली के खंभे गिर गए. नौचंदी मेले में जलभराव के चलते झूले गिर पड़े जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

इसे भी पढ़ें : UP WEATHER TODAY : तपती हुई धरती पर पड़ सकती है राहत की बूंदें, कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार

इतना ही नहीं बदायूं के मेंथा फैक्ट्री में भीषण आग लगी. राज्य सरकार ने सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने और राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.