PM Modi Bikaner Visit: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की सफलता के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज पहली बार राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी सुबह करीब साढ़े दस बजे बीकानेर एयरबेस (Bikaner Airbase) पहुंचे। यहां से सीधे करणी माता मंदिर (karni mata temple) पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इसके बाद अमृत योजना के तहत बने देशनोक सहित देश के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Speech) ने बीकानेर की धरती पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी का दिमाग ठंडा रहता है, लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है और अब तो मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है। हर आतंकी हमले की कीमत पाकिस्तान को चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि वो गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे। उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से देश की सेना के शौर्य से हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर में कहा, ”ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारी पहली सभा राजस्थान के बीकानेर में आप लोगों के बीच हो रहा है। दुनिया ने देख लिया कि जब सिंदूर बारूद बनता है तो क्या नतीजा होता है। साथियों 22 तारीख के हमले के जवाब में 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दी थी. सेना ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। देश ने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का संकल्प लिया था। पहलगाम हमले के बाद हमने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी। तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
भारतीय के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा
पीएम मोदी ने कहा- भारत ने साफ कर दिया है कि हर आतंकी हमले की पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। यह कीमत पाकिस्तान की सेना और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चुकाएगी। मैं बीकानेर के नाल एयरबेस पर उतरा। पाकिस्तान ने इसे भी निशाना बनाने की कोशिश की थी। वो इस एयरबेस को रत्तीभर भी नुकसान नहीं पहुंचा पाया। यहां से कुछ दूरी पर पाकिस्तान का रहीमयार खान एयरबेस है, जो पता नहीं कब खुलेगा। आईसीयू में पड़ा है। पाकिस्तान से बात होगी तो सिर्फ पीओके और आतंकवाद पर। यदि पाकिस्तान ने आतंकियों को एक्सपोर्ट करना जारी रखा तो पाई-पाई की कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान को भारत के हक का पानी नहीं मिलेगा। भारतीयों के खून से खेलना पाकिस्तान को महंगा पड़ेगा। ये भारत का संकल्प है। दुनिया की कोई ताकत हमें इस संकल्प से डिगा नहीं सकती है।
पाकिस्तान, भारत से कभी नहीं जीत सकता
मोदी ने कहा- पाकिस्तान भारत से कभी सीधी लड़ाई जीत ही नहीं सकता। जब भी लड़ाई होती है तो मुंह की खानी पड़ती है। इसलिए आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार बनाया है। कई दशकों से यही चला आ रहा था। भारत में डर का माहौल बनाता था, लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया कि अब मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा है, ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म है। अब तो माेदी की नसों में लहू नहीं, गर्म सिंदूर बह रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक