बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में सांसद राहुल सिंह और अन्य बड़े नेताओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया। सांसद राहुल सिंह के साथ बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल समेत कई लोग मौजूद रहे। मधुमक्खियों के अचानक हमले से कई लोग घायल हो गए।
दरअसल दमोह में सीता नगर सिंचाई परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद राहुल सिंह और अन्य नेताओं व प्रशासनिक अधिकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। सुबह 11 बजे डैम के पास मधुमक्खियों के अचानक हमले से अफरा-तफरी मच गई। सांसद समेत सभी लोगों को बचाव के लिए वहां से भागना पड़ा। हमले में सभी को एक-दो डंक लगे, लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं बनी।
सिचाई परियोजना से 100 गांवों को लाभ मिलेगा
बता दें कि 600 करोड़ रुपए की लागत से सीता नगर सिंचाई और जल आपूर्ति परियोजना बन रही है। इस योजना से आसपास के लगभग 100 गांवों को लाभ मिलेगा। इससे पीने का पानी और खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध होगा। किसान साल में तीन फसलें उगा सकेंगे। इससे क्षेत्र में कृषि का विकास होगा। सांसद ने कहा कि वे काम की प्रगति देखने फिर आएंगे। कमियों को दूर किया जाएगा। मधुमक्खियों के हमले के बारे में उन्होंने कहा कि सभी नौजवान और ऊर्जावान हैं, इसलिए कोई नुकसान नहीं हुआ।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें