Bihar News: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सीमा पार आतंकवाद और #OperationSindoor के खिलाफ भारत की निरंतर लड़ाई को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाले 7 प्रतिनिधिमंडलों पर कहा कि, हिंदुस्तान के संसदीय दल का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न देशों में गया हुआ है। भारत हर समय चाहता है कि आतंकवाद को समाप्त किया जाए और भारत कभी भी किसी निर्दोष की हत्या के पक्ष में नहीं है।

उन्होंने कहा कि, आतंकवाद के कारण किसी भी देश के नागरिक की हत्या हो, भारत यह कभी नहीं चाहता है। हम अपने पक्ष को पूरी दुनिया के सामने रखेंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि संसदीय दल अपने देश के पक्ष को पूरी दुनिया के बीच रखने का काम करेगा।

राजद सासंद ने इसे खूबसूरत फैसला बताया

वहीं, राजद नेता मनोज कुमार झा ने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों पर कहा कि, बीते कुछ वर्षों में सरकार ने जो फैसले लिए हैं, यह उनमें से एक खूबसूरत फैसला है। ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात दुनिया के हमारे कई सारे मित्र देश, जिनकी हमने समय-समय पर मदद भी की वह खुलकर सामने नहीं आए और यह पीड़ा किसी राजनीतिक पार्टी की नहीं बल्कि पूरे देश की है।समाज के बीच जो नफरत बोई जा रही है, जिसकी कोशिश पहलगाम में भी की गई, उसको ध्वस्त करने के लिए प्रतिनिधिमंडल अलग-अलग देशों में जाए, यह जरूरी है।

इंडियन डेलिगेशन में शामिल हैं 59 नेता

बता दें कि आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को दुनिया के देशों को बताने के लिए सांसदों का अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल 32 देशों का दौरा करनेवाला है। केंद्र की मोदी सरकार ने घोषणा की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के भारत के संदेश को पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। जिसमें, बीजेपी समेत कांग्रेस और अन्य पार्टियों के सांसद समेत 59 नेता शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar News: नितिन नवीन ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- ‘पप्पू यादव जी पप्पू को कितना पप्पू बनाइएगा’