नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस पार्टी ने वाराणसी सीट से पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस सीट से पहले प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने की खबरें आ रही थी. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी ने इस सीट से अजय राय का नाम फाइनल कर दिया है. बता दें कि अजय राय पहले भी इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं. पिछली बार वह तीसरे स्थान पर आए थे. जबकि साल 2009 के लोकसभा चुनाव में अजय राय दूसरे नंबर पर रहे थे.
इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने गोरखपुर लोकसभा सीट से मधुसूदन तिवारी को टिकट दिया है.