UP Panchayat Chunav 2026 : उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारियों का आगाज़ कर दिया है। ये चुनाव जनवरी–फरवरी 2026 में संभावित हैं। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव 2027 से पहले यह चुनाव एक सेमीफाइनल की भूमिका निभाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गई कि ई निविदा सूचना में बताया गया है कि प्रदेश में 57,691 ग्राम पंचायतें, 826 ब्लॉक और 75 जिला पंचायतें हैं।

मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु ई-टेंडर जारी

आयोग ने 67 जिलों में मतपेटिकाओं की आपूर्ति हेतु ई-टेंडर भी जारी कर दिया है। निविदादाता द्वारा निविदा प्रपत्र का शुल्क पैतीस हजार चार सौ रूपए रखा गया है। (UP Panchayat Chunav 2026) धरोहर धनराशि तीस लाख रूपए निविदा के साथ संलग्न करना होगा। अधिकृत वेबसाइट e- procurement website http://etender.up.nic.in और ०प्र० की वेबसाइट http//sec.up.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते है।

READ MORE : सीएम योगी का अयोध्या दौरा कल : राम भक्तों को देंगे बड़ी सौगात, हनुमत कथामंडपम का करेंगे लोकार्पण

सूचना में कहा गया है कि मतपेटिकाओं (UP Panchayat Chunav 2026) के क्रय के लिए ख्याति प्राप्त ऐसी फर्म जिनके पास केन्द्र और राज्य सरकार के शासकीय विभाग, सार्वजनिक उपक्रम या फिर संस्था को CR Sheet Grade CR1 से निर्मित उत्पादों का विगत पाँच वर्षों में कुल रूपया 15 करोड़ का आपूर्ति का अनुभव हो। साथ ही जिनका वार्षिक टर्न ओवर तीन करोड़ रूपए हो उनके लिए Online ई-निविदा आमंत्रित की जाती है।