अनिय मालवीय, इछावर (सीहोर). मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां कुएं में पानी पीने उतरे दो सगे भाई डूब गए. जिसमें एक भाई की जान चली गई, जबकि दूसरे को बचा लिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है.

यह घटना इछावर थाना क्षेत्र के बावडिया गौसाई की है. दरअसल, 12 वर्षीय परमजीत अपने भाई राजवीर के साथ खेत में खेल रहा था. खेलते-खेलते दोनों को प्यास लगी. इसके बाद दोनों खेत पर बने कुएं में पानी पीने उतरे. इस दौरान दोनों का पैर फिसल गया. चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने राजवीर को तो बचा लिया. लेकिन परमजीत की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग से तंग आकर हेड कांस्टेबल ने किया सुसाइड, सरकारी आवास में फांसी पर लटका मिला शव, महिला कर रही थी पैसों की डिमांड  

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से परमजीत के शव को बाहर निकलवाया. मृतक के पिता अर्जुन ने बताया कि हम खेत पर काम कर रहे थे और बच्चे खेल रहे थे. तभी खेलते-खेलते वह पानी पीने कुएं में उतर गए. इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडव: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H