शुभम जायसवाल, राजगढ़. स्वास्थ्य विभाग अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता है. कहीं इलाज में लापरवाही तो कहीं शव को चूहे कुतर डालते हैं. ताजा मामला राजगढ़ जिला से सामने आया है. जहां सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को समय पर इलाज नहीं मिलने से उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा और शव लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए. हालांकि, पुलिस की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ.
दरअसल, यह पूरा मामला जिला अस्पताल का है. बताया जा रहा है कि ब्यावरा-कालीपीठ रोड पर ऑटो एक बाइक को बचाते हुए पेड़ से टकरा गया. इस हादसे में नौगांव निवासी कालू तंवर सहित तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में दो घंटे तक इलाज नहीं मिला. कालू दर्द से कराहता रहा और बाद में उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- हाइवे पर मौत का तांडव: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 3 की मौत, मंजर देख कांप उठेगी रूह
परिजनों का यह भी कहना है कि घायल कालू इलाज के लिए भीख मांगता रहा, वह कहता रहा कि बोला मुझे बचा लो. लेकिन उसे ऊपर नीचे घुमाते रहे. इधर, डॉक्टर का कहना है कि घायल को आईसीयू में भर्ती किया गया था. इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. फिर लाश को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और हंगामा करने लगे. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. समझाइश के बाद परिजनों को शांत कराया गया. फिलहाल, पुलिस शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें