सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा में एक शख्स ने अपनी पत्नी और साले को गोली मार दी। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत नाजुक है। घटना के बाद पति फरार हो गया। पत्नी कल रात में ही मायके से ससुराल पहुंची थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला भितरवार थाना क्षेत्र का है। सहारन गांव में विक्रमजीत उर्फ विक्की संधू ने अपनी पत्नी दलजीत कौर और साले ओंकार सिंह को लाइसेंसी 12 बोर की बंदूक से गोली मार दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। विक्रमजीत की पत्नी दलजीत अपने भाई ओंकार के साथ मायके में रह रही थी।

ये भी पढ़ें: घने जंगल में मिला दो मासूम भाईयों का शव: एक के शव को नोंच खा गए जानवर, 8 दिन पहले हुए थे लापता, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

इसी विवाद के बीच दलजीत कौर गुरुवार की रात अपने भाई ओंकार के साथ ससुराल पहुंची थी। इस दौरान पति विक्रमजीत संधू से एक बार फिर विवाद हो गया। देखते ही देखते विक्रमजीत ने दोनों पर एक एक गोली दाग दी। इस घटना में ओंकार सिंह (साले) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दलजीत कौर (पत्नी) का ग्वालियर में इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण कार्रवाई का भारी विरोधः पुलिस बल की मौजूदगी में विकास प्राधिकरण के तीन मकानों पर चला बुलडोजर, 33 और मकानों को नोटिस जारी

वारदात को अंजाम देने के बाद विक्रमजीत मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी जितेंद्र नगाइच टीआई हितेंद्र सिंह राठौर समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर फरार आरोपी विक्रमजीत की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H