पंजाब में गर्मी का कहर जारी है। आज से तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने पंजाब में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे आने वाले दिनों में गरमी का प्रकोप बढ़ेगा। इसके साथ ही 24 व 25 मई को पंजाब में हीट वेव के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने व बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद 26 मई से पंजाब में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए पंजाब में कई जगहों पर तेज हवाएं चलने व बारिश पड़ने की संभावना जताई है।
इससे पहले बुधवार शाम को तेज आंधी तूफान और बारिश के बाद वीरवार को तापमान में 4.6 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे यह सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे गिर गया है। सबसे अधिक 42.5 डिग्री का पारा बठिंडा व अबोहर का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 4.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है, लेकिन लुधियाना व पटियाला का न्यूनतम पारा भी सामान्य से नीचे दर्ज हुआ है।

अमृतसर का अधिकतम पारा 37.3 डिग्री, लुधियाना का 39.8 डिग्री, पटियाला का 34.8 डिग्री, पठानकोट का 37.6 डिग्री, होशियारपुर का 35.0 डिग्री, फिरोजपुर का 38.3 डिग्री, जालंधर का 36.1 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 20.2 डिग्री का न्यूनतम पारा मोहाली का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री, लुधियाना का 23.6 डिग्री, पटियाला का 22.8 डिग्री, पठानकोट का 24.6, बठिंडा का 25.0 डिग्री, जालंधर का 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
- Today’s Top News : इलाज के नाम पर धर्मांतरण की कोशिश, मुठभेड़ में 4 हार्डकोर नक्सली ढेर, छत्तीसगढ़ में बढ़े IPS अधिकारियों के पद, डोली उठने से पहले उठी दुल्हन की अर्थी, अजीत जोगी की प्रतिमा पर विवाद, 24 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, बोरे बासी पर सियासत… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- MP में सांपों के नाम पर घोटाला: 279 जिंदा लोगों को ‘स्नैक’ से कटवाकर फाइलों में मारा, इतने करोड़ के गबन का हुआ खुलासा
- टीनशेड लगाते समय बड़ा हादसा : पाइप में उतरा करंट, सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत
- ‘ऐसे गद्दार को मिलनी चाहिए कड़ी सजा’, यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर भड़के दिलीप जायसवाल, कहा- इसने देश के साथ जो किया है…
- MP में आर्थिक गड़बड़ियों की रोकथाम और पहचान के लिए सरकार की कवायद, सभी विभागों को बैंक खातों में जमा राशि बताने के आदेश