पंजाब में गर्मी का कहर जारी है। आज से तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने पंजाब में हीट वेव चलने का अलर्ट जारी कर दिया है। इससे आने वाले दिनों में गरमी का प्रकोप बढ़ेगा। इसके साथ ही 24 व 25 मई को पंजाब में हीट वेव के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं चलने व बारिश का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इसके बाद 26 मई से पंजाब में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए पंजाब में कई जगहों पर तेज हवाएं चलने व बारिश पड़ने की संभावना जताई है।
इससे पहले बुधवार शाम को तेज आंधी तूफान और बारिश के बाद वीरवार को तापमान में 4.6 डिग्री की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। इससे यह सामान्य से 2.4 डिग्री नीचे गिर गया है। सबसे अधिक 42.5 डिग्री का पारा बठिंडा व अबोहर का दर्ज किया गया। पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 4.3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल यह सामान्य के पास बना है, लेकिन लुधियाना व पटियाला का न्यूनतम पारा भी सामान्य से नीचे दर्ज हुआ है।

अमृतसर का अधिकतम पारा 37.3 डिग्री, लुधियाना का 39.8 डिग्री, पटियाला का 34.8 डिग्री, पठानकोट का 37.6 डिग्री, होशियारपुर का 35.0 डिग्री, फिरोजपुर का 38.3 डिग्री, जालंधर का 36.1 डिग्री दर्ज किया गया। पंजाब में सबसे कम 20.2 डिग्री का न्यूनतम पारा मोहाली का दर्ज किया गया। अमृतसर का न्यूनतम पारा 27.1 डिग्री, लुधियाना का 23.6 डिग्री, पटियाला का 22.8 डिग्री, पठानकोट का 24.6, बठिंडा का 25.0 डिग्री, जालंधर का 25.4 डिग्री दर्ज किया गया।
- इंस्टाग्राम में फर्जी प्रोफाइल बनाकर बदनाम करने की कोशिश: आरोपी ने महिला और उसकी बेटी को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट, इस वजह से की घिनौनी हरकत
- गोली मारकर हत्या मामले का खुलासाः एएसआई भाई ने ही वारदात को दिया था अंजाम, 3 आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद विदेश भाग गया ASI
- बदली व्यवस्था… दुकानों को नगर निगम की जगह अब श्रम विभाग देगा श्रमिक पहचान संख्या
- मानसून में नवजात की सेहत का रखें खास ध्यान, जानिए वायरल और इंफेक्शन से बचाने के आसान उपाय
- ‘महादेवी’ को लेकर महासंग्राम : महाराष्ट्र में लगे ‘JIO Boycott’ के नारे, साधु-संतों और नेताओं ने ऐसा किया विरोध की सीएम को बुलानी पड़ गई बैठक