कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में 8 घोड़ों की मौत से हड़कंप मच गया। 57 घोड़ों के सैंपल जांच के लिए हरियाणा भेजे गए हैं। जबलपुर के सचिन तिवारी ने अप्रैल 2025 को हैदराबाद से 57 घोड़े लाए थे। उन्हीं 57 घोड़ों में एक-एक कर 8 घोड़ों की मौत हो गई। बाकी घोड़े बहुत दयनीय हालत में पाए गए है। सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सकों की टीम घोड़ों का इलाज कर रही है। घोड़ों को अस्तबल में न रख गाय, भैंस वाले खटाल में रखा गया है। पशु चिकित्सकों का कहना ज्यादा गर्मी और विपरीत स्थिति के चलते घोड़ों की मौत हुई है।

पशु प्रेमी ने घोड़ों की हत्या का लगाया आरोप

पशु प्रेमी सिमरन इतशर का दावा घोड़ों की हत्या गई है। पशु प्रेमी सिमरन इतशर ने 100 से ज्यादा घोड़ों की हत्या करने का आरोप लगाया है। हॉर्स रेसिंग की आड़ में किए गड़बड़ झाला को छिपाने के लिए घोड़ों की हत्या की गई। हैदराबाद के सुरेश पालगुडु और सुरेंद्र रेड्डी पर घोड़ों की हत्या करवाने का आरोप है। सुरेश पालगुडु और सुरेंद्र रेड्डी पर हैदराबाद रेस क्लब में अवैध तरीके रेस करवाने का आरोप है। सुरेश पालगुडु और सुरेंद्र रेड्डी पर घोड़ों की रेस की आड़ में सट्टा खिलवाने का भी आरोप है।

हॉर्स रेसिंग की आड़ में सट्टे के जरिए करोड़ों कमाने का आरोप

फिलीपींस में भी हॉर्स रेसिंग की आड़ में सट्टे के जरिए करोड़ों रुपए कमाने का आरोप है। मामले में पेटा संस्था द्वारा छापा मारने के पहले ही सुबूत मिटाने का आरोप लगाया है। बचे हुए घोड़े हैदराबाद से जबलपुर भिजवा दिए गए। जबलपुर के पनागर में सचिन तिवारी के खटाल में घोड़े रखे गए है। हैदराबाद के सुरेश पालगुडु और सुरेंद्र रेड्डी से सचिन तिवारी जुड़ा हुआ है।HPSL (हॉर्स पॉवर स्पोर्ट्स लिमिटेड) नाम की कंपनी के नाम से हॉर्स रेस करवाई जाती थी।

कलेक्टर ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई

एक और कंपनी हिता नेट प्राइवेट लिमिटेड भी मामले में शामिल बताए जाते है। सबसे पहले पशु प्रेमी सिमरन इतशर को घोड़ों को मारने जानकारी की लगी थी।पशु प्रेमी सिमरन इतशर का कहना है कि उन्हें घोड़ों के पास जाने से रोका जा रहा है। एनिमल क्रुएलिटी और एनिमल ट्रेफैकिंग का केस लगाने की तैयारी है। मामले में शिमरन इतशर द्वारा जनहित याचिका लगवाई जा रही है। घोड़ों की मौत की जांच के लिए कलेक्टर ने रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H