कपूरथला पुलिस ने अपने ही कर्मचारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए फगवाड़ा में तैनात चार पुलिस कर्मियों को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरी टीम को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक सब इंस्पेक्टर, दो एएसआई और एक कांस्टेबल शामिल है।
फगवाड़ा की एसपी रुपिंदर कौर भट्टी ने बताया है कि डीआईजी जल्द इस मामले में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देंगे। आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान फगवाड़ा में सीआईए इंचार्ज बिसमिन सिंह माही, एएसआई निर्मल कुमार, एएसआई जसविंदर सिंह और कांस्टेबल जगरूप सिंह के रूप में हुई है। प्राथमिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई तस्करी और पैसों के लेन-देन के चलते की गई। जब सभी आरोपी कथित तौर पर 2.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।

गिरफ्तार आरोपियों को आज मेडिकल जांच के बाद अदालत में पेश किया जाएगा। सदर पुलिस फगवाड़ा में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत औपचारिक मामला दर्ज किया गया है।
- 3 लाख घूस मांगने के मामले में MLA को मिली क्लीन चिट! DFO नेहा पर मानहानि का केस करेंगी अनुभा मुंजारे, कहा- मोहरा बनाकर बदनाम करने की साजिश थी
- डॉ. राजेंद्र लकपाले संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त, कुलाधिपति ने जारी किया आदेश
- लुधियाना : ढोल बजाकर ढूंढा जा रहा 1 करोड़ की लॉटरी का विजेता, एक महीने बाद नहीं हो सकेगा क्लेम
- ये चमत्कार से कम नहीं..7 साल बाद वापसी, एक ही पारी में चटका दिए 9 विकेट, 39 साल के दिग्गज ने चौंकाया
- पेंशन अधिकारी भी निकला रिश्वतखोरः 10 हजार घूस लेते लोकायुक्त ने संभागीय कार्यालय में रंगे हाथों पकड़ा
