चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले के वाण-गैरोली ट्रेक पर एक महिला की मौत हो गई। महिला की पहचान प्रेमा राजेंद्रन (69) के रूप में हुई है, जो कर्नाटक की रहने वाली थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है। ट्रेकिंग कंपनी द माउंटेन ने महिला के शव को लोहाजंग लाया।
हार्ट अटैक से महिला ट्रैकर की मौत
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि द माउंटेन ट्रेक कंपनी का बेंगलुरु से सात सदस्यीय टूरिस्ट दल 19 मई को लोहाजंग पहुंचा था। टूरिस्ट दल 20 मई को दीदना पहुंचा और 21 को आली बुग्याल की ट्रेकिंग की। टूरिस्टों ने आली बुग्याल के पास ही रात्रि विश्राम किया। फिर 22 को आली से वेदनी बुग्याल होते गैराली पातल में नाइट स्टे किया।
READ MORE : ‘सावधान रहें! एक छोटी सी चूक…’,साइबर ठग अपना रहे ठगी का नया तरीका, STF साइबर ने लोगों को किया अलर्ट
वन अधिकारी ने आगे कहा कि आज सुबह तकरीबन 10 बजे सभी ट्रैकर बेस कैंप लोहाजंग के लिए वापस आ रहे थे। इस दौरान गैरोली से करीब दो किलोमीटर चलने के बाद महिला ट्रैकर की तबीयत बिगड़ी गई और मौके पर उसकी मौत हो गई। महिला के साथ उसके पति राजेंद्र सी. भी मौजूद थे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें