Rajasthan News: शनिवार सुबह राजस्थान के राजसमंद जिले में भावा बस स्टैंड के पास एक स्लीपर बस हादसे का शिकार हो गई। यह बस अहमदाबाद से भीलवाड़ा जा रही थी। दुर्घटना में अब तक 3 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी आरके अस्पताल पहुंचाया। स्थिति गंभीर देखते हुए एक घायल को उदयपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को सड़क किनारे कर दिया और हाईवे पर यातायात फिर से बहाल कर दिया गया।

बताया जा रहा है कि यह स्लीपर बस मध्य प्रदेश नंबर की थी, जिस पर ‘श्री देव’ लिखा हुआ है संभवतः ट्रैवल कंपनी का नाम। घटनास्थल पर बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, कांच चकनाचूर हो गया और कंडक्टर साइड का हिस्सा अंदर की ओर दब गया है। बस का एक टायर डिवाइडर पर पड़ा मिला।
कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। हादसे के कारणों की जांच जारी है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पढ़ें ये खबरें
- जबलपुर को सबसे बड़े फ्लाईओवर की सौगात, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 4250 करोड़ की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास, CM डॉ. मोहन बोले- बनाएंगे देश का नंबर-1 राज्य
- दो मस्जिदों को लेकर विवाद: प्रशासन ने अवैध बता हटाने के दिए आदेश, मुस्लिम समुदाय ने हाईकोर्ट में किया रिट पिटीशन दाखिल
- CG Crime News : लाखों की सरकारी जमीन को धोखाधड़ी कर बेचने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- अमेरिका जाने वाली डाक सेवाओं पर भारत ने लगाई रोक, टैरिफ विवाद के बीच फैसला
- जौनपुर में खूनी खेल: युवक की सिर कुचलकर हत्या, छत में पड़ा मिला शव